Advertisement

स्टेडियम में फुटबॉल मैच देखने गई ईरानी गर्ल पुलिस हिरासत में

ईरान की इस लड़की का नाम जैनब है, जिसे स्टेडियम में फुटबॉल मैच देखने के कारण पुलिस ने हिरासत में ले लिया.

पुलिस वैन में फुटबॉल फैन पुलिस वैन में फुटबॉल फैन
तरुण वर्मा
  • तेहरान (ईरान),
  • 21 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 5:30 PM IST

ईरान में फुटबॉल मैच देखने स्टेडियम गई एक ईरानी लड़की को पुलिस ने हिरासत में ले लिया, जिसकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

लड़की ने अपने इंस्ट्राग्राम अकाउंट Zeinab_perspolisi_ak8 के जरिए सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें वह पुलिस हिरासत में है.

पोस्ट में वह हिरासत के दौरान पुलिस वैन में नजर आ रही है. बता दें कि ईरानी की महिलाओं को स्टेडियमों में प्रवेश करने की इजाजत नहीं है, जहां पुरुष एथलीट खेलते हैं.

Advertisement

इस लड़की का नाम जैनब है, जिसे फुटबॉल मैच देखने के कारण पुलिस ने तुरंत पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया. आपको बता दें कि यह निर्णय 1979 की इस्लामी क्रांति के बाद से लिया गया है, हालांकि उन्हें महिलाओं का खेल देखने की अनुमति है.

इस साल मार्च में तेहरान टीम के एक फुटबॉल मैच देखने की कोशिश करने वाली 35 महिलाओं को हिरासत में लिया गया था. इस मैच में फीफा के अध्यक्ष गियानी इन्फैंटिनो भी मौजूद थे.

स्टेडियमों में प्रवेश करने के अधिकार के लिए ईरानी की महिलाएं लंबे समय से लड़ रही हैं. कार्यकर्ताओं के एक समूह ने रूस में 2018 फीफा विश्वकप के दौरान इस फैसले के खिलाफ भी विरोध प्रदर्शन किया, क्योंकि उन्होंने ईरान के मैचों के दौरान ईरानी महिलाओं को अपने स्टेडियमों में प्रवेश करने दिया था.

Advertisement

ईरान में महिलाओं को कई कड़े प्रतिबंधों का सामना करना पड़ता है. वो अपने तरीके से इसका विरोध भी करती हैं, लेकिन बदलाव आने में अभी वक्त है. अगर यहां उन पर स्टेडियम में फुटबॉल मैच देखने पर बैन है, तो इसका मतलब ये नहीं है कि वो फुटबॉल मैच नहीं देखेंगी.

ईरान की ये कुछ महिलाएं इस बैन को चकमा देना खूब जानती हैं. अब तक वो आदमियों के कपड़े पहनकर और चेहरे को टीम के रंग में रंगकर स्टेडियम में घुसती रही हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement