
भारत के शूटरों का आईएसएसएफ जूनियर वर्ल्ड कप निशानेबाजी में शानदार प्रदर्शन जारी है. सिडनी में चल रही प्रतियोगिता में बुधवार को मुस्कान ने भारत को 9वां गोल्ड मेडल दिलाया. उन्होंने महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल में यह स्वर्ण पदक हासिल किया. टीम वर्ग में भी मुस्कान, मनु भाकेर ओर देवयांशी राणा को स्वर्ण पदक मिला. रजत भी भारत की गौर, महिमा अग्रवाल और तनु रावल को मिला.
इसके साथ ही भारत पदक तालिका में टॉप पर पहुंच गया है. उसके खाते में अब तक 9 गोल्ड, 4 सिल्वर और 8 ब्रॉन्ज मेडल आ चुके हैं. जबकि चीन 8 गोल्ड, इतने ही सिल्वर और 7 ब्रॉन्ज के साथ दूसरे स्थान पर है.
17 साल की मुस्कान ने फाइनल में 35 अंक हासिल किए, जबकि चीन की किन सिहांग 34 अंक के साथ दूसरे और थाईलैंड की कानयाकॉर्न 26 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहीं. भारत की ही मनु भाकेर (18 अंक) चौथे स्थान पर रहीं. मुस्कान का पदक भारत का चौथा व्यक्तिगत पदक था. पिछले साल वह इस चैंपियनशिप में चौथे स्थान पर रही थीं. मुस्कान का यह पहला अंतरराष्ट्रीय पदक है. यह प्रतियोगिता 29 मार्च तक चलेगी.