Advertisement

ISSF World Cup: ऐश्वर्य प्रताप तोमर ने 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन में जीता गोल्ड मेडल

युवा भारतीय निशानेबाज ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने बुधवार को आईएसएसएफ विश्व कप की पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन स्पर्धा में स्वर्ण पदक अपने नाम किया.

Aishwary Pratap Singh Tomar. (Twitter/OfficialNRAI) Aishwary Pratap Singh Tomar. (Twitter/OfficialNRAI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 12:48 PM IST
  • 20 साल के ऐश्वर्य ने 462.5 अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया
  • ISSF World Cup: यह भारत का टूर्नामेंट में 8वां स्वर्ण पदक है

युवा भारतीय निशानेबाज ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने बुधवार को आईएसएसएफ विश्व कप की पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन स्पर्धा में स्वर्ण पदक अपने नाम किया. 

भोपाल के 20 साल के ऐश्वर्य ने डॉ कर्णी सिंह शूटिंग रेंज पर 462.5 अंकों से पहला स्थान हासिल किया और हंगरी के स्टार राइफल निशानेबाज इस्तवान पेनी (461.6) और डेनमार्क के स्टेफेन ओलसेन (450.9) से आगे रहे. यह भारत का इस टूर्नामेंट में 8वां स्वर्ण पदक है.

Advertisement

फाइनल में भारत के अनुभवी संजीव राजपूत और नीरज कुमार ने भी क्वालिफाई किया था, लेकिन वे क्रमश: छठे और 8वें स्थान पर रहे.

ऐश्वर्य ने शानदार शुरुआत करते हुए कुछ समय तक बढ़त भी बनाए रखी, लेकिन उन्होंने स्टैंडिंग एलिमिनेशन चरण में 10.4, 10.5 और 10.3 अंक जुटाकर वापसी की.

ऐश्वर्य टोक्यो ओलंपिक के लिए कोटा हासिल कर चुके हैं. उन्होंने 2019 एशियाई निशानेबाजी चैम्पियनशिप की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन स्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर भारत के लिए ओलंपिक कोटा हासिल किया था.

उन्होंने तीन दिन पहले दीपक कुमार और पंकज कुमार के साथ मिलकर पुरुष टीम एयर राइफल स्पर्धा में रजत पदक भी जीता था.

राजपूत क्वालिफिकेशन में 1172 अंक से शीर्ष पर थे, जबकि ऐश्वर्य और नीरज कुमार ने 1165 का समान स्कोर जुटाया.

इस्तवान पेनी, ऐक्सी लेप्पा (फिनलैंड), जान लोचबिहलर (स्विट्जरलैंड), जुहो कुर्की (फिनलैंड) और ओलसेन फाइनल में जगह बनाने वाले अन्य निशानेबाज थे. फाइनल 45 शॉट का मुकाबला होता है, जिसमें नीलिंग, प्रोन और स्टैडिंग की तीन सीरीज होती है.

Advertisement

ऐश्वर्य नीलिंग पोजिशन में 155.0 अंक से आठ पुरुषों के फाइनल में सबसे आगे थे, जबकि प्रोन में 310.5 अंक से ओलसेन (311.4) के पीछे और पेनी (309.5) से आगे दूसरे स्थान पर रहे.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement