
वर्ल्ड टी20 के फाइनल में जीत के बाद मीडिया के साथ बातचीत के दौरान ‘मैन ऑफ द मैच’ मार्लन सैमुएल्स ने पैड पहनकर अपना पांव टेबल पर रखा था जिसे कई लोगों ने आपत्तिजनक करार दिया. अब उन्हीं के टीम के साथ आंद्रे रसेल भी सैमुएल्स की उस हरकत को सही नहीं ठहरा रहे हैं.
वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने कहा कि उनके हमवतन मार्लन सैमुएल्स की वर्ल्ड टी20 में खिताबी जीत के बाद पैड पहनकर पांव टेबल पर रखने की हरकत सही नहीं थी. रसेल ने कहा, ‘कई
लोगों ने मुझसे पूछा कि क्या वह (सैमुएल्स) जमैका का है. वह जमैका का है लेकिन वह अलग तरह का जमैकाई है. वह आत्मविश्वास से भरा हुआ है. उसने दो बार वर्ल्ड टी20 का खिताब जिताया.
उसने 2012 में भी श्रीलंका के खिलाफ शानदार पारी खेली थी और फिर इंग्लैंड के खिलाफ इस साल भी उसने ऐसा किया.’
रसेल से जब वर्ल्ड टी20 के बाद की गई सैमुएल्स की हरकत के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘मैंने सुना कि वह मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन के लिए गया और उसने अपने पांव ऊपर रख दिए. मैं नहीं जानता कि इस पर कैसी प्रतिक्रिया करूं लेकिन यह अच्छा नहीं था.’