Advertisement

Tokyo Olympics: इटली के जैकब्स ने 100m का गोल्ड मेडल जीता

इटली के लेमंट मार्सेल जैकब्स ने रविवार को 9.8 सेकेंड के समय से ओलंपिक में पुरुषों की 100 मीटर दौड़ का स्वर्ण पदक जीता. इटली ने पहली बार फर्राटा दौड़ का स्वर्ण पदक हासिल किया.

Lamont Marcell Jacobs (Getty) Lamont Marcell Jacobs (Getty)
aajtak.in
  • टोक्यो,
  • 01 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 7:58 PM IST

इटली के लेमंट मार्सेल जैकब्स ने रविवार की रात टोक्यो ओलंपिक की फर्राटा दौड़ में 9.8 सेकेंड के समय से स्वर्ण पदक अपने नाम किया. इटली ने पहली बार 100 मीटर दौड़ का स्वर्ण पदक जीता है.

रेस में कोई भी जीत का प्रबल दावेदार नहीं था, लेकिन जैकब्स ने पहला स्थान हासिल कर हैरान कर दिया. उन्होंने अमेरिका के फ्रेड कर्ले और कनाडा के आंद्रे डिग्रासे को पीछे छोड़कर स्वर्ण पदक जीता.

Advertisement

संन्यास ले चुके उसैन बोल्ट ने पिछले 13 साल से इस स्पर्धा में दबदबा बनाया हुआ था.

जैकब्स की जीत से कुछ ही मिनट पहले उनके देश के जिनयामार्को टाम्बेरी और कतर के ऊंची कूद के एथलीट मुताज एस्सा बारशिम एक समान कूद से बराबरी पर रहे, जिससे दोनों को स्वर्ण पदक मिला.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement