Advertisement

ओस्टापेंको बनीं फ्रेंच ओपन जीतने वाली सबसे युवा खिलाड़ी, सिमोना हालेप को दी मात

लातविया की युवा टेनिस खिलाड़ी जेलेना ओस्टापेंको ने शनिवार को लाल बजरी पर खेले जा रहे साल के दूसरे ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट फ्रेंच ओपन के महिला एकल वर्ग का खिताब अपने नाम कर लिया है.

जेलेना ओस्टापेंको जेलेना ओस्टापेंको
केशवानंद धर दुबे
  • पेरिस ,
  • 10 जून 2017,
  • अपडेटेड 11:24 PM IST

लातविया की युवा टेनिस खिलाड़ी जेलेना ओस्टापेंको ने शनिवार को लाल बजरी पर खेले जा रहे साल के दूसरे ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट फ्रेंच ओपन के महिला एकल वर्ग का खिताब अपने नाम कर लिया है. फाइनल में ओस्टापेंको ने उलटफेर करते हुए रोमानिया की सिमोना हालेप को मात देते हुए खिताब जीता.

ओस्टापेंकों ने तीन सेटों तक चले इस मैच में हालपे को 4-6, 6-4, 6-3 से मात दी. यह मुकाबला एक घंटे 59 मिनट तक चला. 20 वर्षीय ओस्टापेंको का यह पहला ग्रैंड स्लैम खिताब है. इसी के साथ वह फ्रेंच ओपन जीतने वाली सबसे युवा खिलाड़ी बन गई हैं.

Advertisement

पहला सेट हारने के बाद ओस्टापेंको ने दूसरे सेट में शानदार वापसी की और हालेप पर 3-0 की बढ़त ले ली. उन्होंने अपने बेहतरीन प्रदर्शन का जारी रखते हुए सेट जीता और मुकाबला तीसरे सेट में ले गईं. तीसरे सेट में भी ओस्टापेंको ने हालेप पर 3-1 की बढ़त ले ली थी. जिसे कायम रखते हुए उन्होंने हालेप के ग्रैंड स्लैम जीतने के सपने को पूरा नहीं होने दिया.

विश्व की 47वीं वरीयता प्राप्त ओस्टापेंको अब 12 स्थान पर आ सकती हैं. खिताबी जीत के अपने सफर में उन्होंने समांथा स्तोसुर, कैरोलिना वोज्नियाकी, और टिमए बाकसिनज्स्की को मात दी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement