Advertisement

शूटिंग विश्वकप: जीतू राय ने लहराया तिरंगा, लगाया 'सोने' पर निशाना

सेना के जवान जीतू ने कर्णी सिंह शूटिंग रेंज पर 230.1 का स्कोर बनाया जो कि एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है, दूसरी तरफ फाइनल में अधिकतर समय बढ़त पर रहने वाले अमनप्रीत को 226.9 के स्कोर के साथ सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा.

जीतू का गोल्ड पर निशाना जीतू का गोल्ड पर निशाना
संदीप कुमार सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 01 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 6:10 PM IST

भारतीय निशानेबाज जीतू राय ने बेहतरीन वापसी का नजारा पेश करते हुए बुधवार को शूटिंग विश्व कप निशानेबाजी में पुरुषों की 50 मीटर पिस्टल में गोल्ड मेडल जीता है. वहीं एक अन्य भारतीय खिलाड़ी अमनप्रीत सिंह सिल्वर मेडल हासिल किया है. जीतू ने हाल ही में दस मीटर पिस्टल में ब्रॉन्ज मेडल जीता था और उन्होंने यहां फाइनल में अपने अनुभव का बखूबी इस्तेमाल करके सोने का तमगा हासिल किया.

Advertisement

सेना के जवान जीतू ने कर्णी सिंह शूटिंग रेंज पर 230.1 का स्कोर बनाया जो कि एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है, दूसरी तरफ फाइनल में अधिकतर समय बढ़त पर रहने वाले अमनप्रीत को 226.9 के स्कोर के साथ सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा. ईरान के खिलाड़ी वाहिद गोलखानदन ने 208.0 का स्कोर बनाकर ब्रॉन्ज मेडल जीता.

पहले चल रहे थे पीछे
फाइनल में पहली दो सीरीज के बाद 29 वर्षीय जीतू 93.8 अंक के साथ आठ निशानेबाजों के बीच छठे स्थान पर चल रहे थे, उस समय अमनप्रीत 98.9 का स्कोर बनाकर सबसे आगे थे. पंजाब के इस निशानेबाज ने इसके बाद भी अच्छा प्रदर्शन जारी रखा और अपनी बढ़त मजबूत कर दी लेकिन राय ने भी शानदार वापसी की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement