Advertisement

न्यूजीलैंड के सबसे उम्रदराज क्रिकेटर जॉन रीड नहीं रहे, ये रिकॉर्ड है उनके नाम

न्यूजीलैंड के सबसे उम्रदराज क्रिकेटर और पूर्व कप्तान जॉन रीड का निधन हो गया है. वह 92 साल के थे. न्यूजीलैंड क्रिकेट (NZC) ने बुधवार को यह जानकारी दी.

John Reid captained New Zealand in 34 Tests (Getty) John Reid captained New Zealand in 34 Tests (Getty)
aajtak.in
  • ऑकलैंड,
  • 14 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 6:42 PM IST
  • जॉन रीड ने 34 टेस्ट मैचों में न्यूजीलैंड की कप्तानी की थी
  • उनकी कप्तानी में ही न्यूजीलैंड ने पहली तीन जीत दर्ज की थी
  • वह न्यूजीलैंड के चयनकर्ता, मैनेजर और ICC मैच रेफरी भी रहे

न्यूजीलैंड के सबसे उम्रदराज क्रिकेटर और पूर्व कप्तान जॉन रीड का निधन हो गया है. वह 92 साल के थे. न्यूजीलैंड क्रिकेट (NZC) ने बुधवार को यह जानकारी दी. रीड को 50 और 60 के दशक में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडरों में गिना जाता था. उन्होंने 34 टेस्ट मैचों में न्यूजीलैंड की कप्तानी की. उनकी कप्तानी में ही न्यूजीलैंड ने पहली तीन जीत दर्ज की थी.

Advertisement

न्यूजीलैंड क्रिकेट के मुख्य कार्यकारी डेविड वाइट ने बयान में कहा, ‘इस देश का जन-जन उनके नाम से वाकिफ था और आगे भी रहेगा. उनके संज्ञान में जो भी बात लाई गई उन्होंने उसके लिए मार्ग प्रशस्त करने में मदद की.’

ये भी पढ़ें - ये हैं सबसे उम्रदराज पूर्व टेस्ट क्रिकेटर, 63 साल पहले खेला था आखिरी मैच

एनजेडसी की विज्ञप्ति में हालांकि उनके निधन के कारण के बारे में नहीं बताया गया है. रीड का जन्म ऑकलैंड में हुआ था, लेकिन उनकी शिक्षा दीक्षा वेलिंगटन में हुई. उन्होंने 246 प्रथम श्रेणी मैचों में 41.35 के एवरेज से 16128 रन बनाए, जिसमें 39 शतक शामिल हैं. उन्होंने 22.60 के एवरेज से 466 विकेट भी लिये.

आक्रामक बल्लेबाज और तेज गेंदबाज रीड ने 1949 में 19 साल की उम्र में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था. उन्होंने 58 टेस्ट मैच खेले तथा 33.28 के एवरेज से 3428 रन बनाने के साथ 33.35 की औसत से 85 विकेट भी लिये थे.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV 

रीड ने टेस्ट क्रिकेट में छह शतक लगाए. उनका उच्चतम स्कोर 142 रन था जो उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 1961 में बॉक्सिंग डे टेस्ट में बनाया था. उन्होंने 1965 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. बाद में वह न्यूजीलैंड के चयनकर्ता, मैनेजर और आईसीसी मैच रेफरी बने थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement