
इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. बेयरस्टो ने दूसरे वनडे में शतक लगाकर इंग्लिश टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी. लेकिन बेयरस्टो भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में पूरी तरह फ्लॉप रहे थे. जिसके बाद उनके टेस्ट क्रिकेट खेलने के रवैए पर सवाल उठ रहे थे. भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा था कि बेयरस्टो को टेस्ट क्रिकेट खेलना पसंद नहीं है.
अब बेयरस्टो ने गावस्कर के इस दावे को खारिज कर दिया है. बेयरस्टो ने दूसरे वनडे के बाद गावस्कर के बयान पर कहा, 'सबसे पहले, तो उन्होंने क्या कहा वह मैंने नहीं सुना. दूसरी बात, मुझे यह जानने में दिलचस्पी है कि कैसे एक राय बनाई जा सकती है, खासकर जब मेरे और गावस्कर के बीच कोई संवाद नहीं हुआ हो.'
उन्होंने कहा, ‘जैसा कि मैंने कहा, मेरा फोन चालू है और अगर वह मुझे फोन करना या संदेश भेजना चाहते हैं तो ऐसा कर सकते हैं. मैं उनसे टेस्ट क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने की अपनी भूख के बारे में बताऊंगा. साथ ही टेस्ट क्रिकेट खेलने से मुझे जो आनंद मिलता है, उसे भी मैं साझा करना चाहूंगा.'
बेयरस्टो ने कहा, 'हमारी बैटिंग लाइन-अप काफी मजबूत है. आदिल राशिद 10वें या 11वें क्रम पर बैटिंग के लिए उतरते हैं. आदिल ने प्रथम श्रेणी मैचों में दस शतक लगाए हैं. उस क्रम पर बहुत कम टीमों के पास ऐसे बल्लेबाज हैं. अगर आप मोईन अली, कुरेन ब्रदर्स जैसे पावर हिटर्स को शामिल कर लें, तो लिस्ट लंबी हो जाएगी.
जॉनी बेयरस्टो भारत के खिलाफ हालिया टेस्ट सीरीज के दो टेस्ट मैचों में खेले थे. उनमें से तीन पारियों में वह अपना खाता भी नहीं खोल पाए, जबकि चौथे टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 28 रन बनाए थे. इंग्लैंड ने इस सीरीज को 1-3 से गंवाया था. हालांकि बेयरस्टो का वनडे फॉर्म उलट रहा है.
बेयरस्टो ने जेसन रॉय के साथ मिलकर दोनों वनडे मैचों में इंग्लैंड को शानदार शुरुआत दिलाई है. बेयरस्टो ने पहले वनडे में 94 और दूसरे वनडे में 124 रनों की पारियां खेली हैं.
दरअसल, टेस्ट सीरीज की आखिरी मैच की दूसरी पारी में रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर बेयरस्टो के आउट होने के बाद गावस्कर ने कहा था कि यह बल्लेबाज क्रीज पर रुकने के लिए ‘ इच्छुक नहीं’ दिख रहा है.
बेयरस्टो ने 74 टेस्ट में 34.12 की औसत से 4197 रन बनाए हैं, जबकि उन्होंने 85 वनडे इंटरनेशनल में 11 शतक और 48.92 की औसत से 3425 रन बनाए हैं.