Advertisement

जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप: सुपर संडे में भारत-बेल्जियम के बीच खिताबी मुकाबला

जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में आज भारत और बेल्जियम की टीमें आमने-सामने होंगी. दोनों ही टीमों के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने की उम्मीद की जा रही है.

जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप
अमित रायकवार
  • लखनऊ,
  • 18 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 12:09 PM IST

जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में आज भारत और बेल्जियम की टीमें आमने-सामने होंगी. दोनों ही टीमों के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने की उम्मीद की जा रही है. भारतीय टीम जहां 15 साल बाद खिताब को जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. वहीं बेल्जियम की कोशिश होगी पहली बार खिताब पर कब्जा जामने की.

भारत और बेल्जियम होंगे आमने-सामने
टूर्नामेंट में अब तक भारतीय टीम ने जबरदस्त खेल दिखाया है और घरेलू दर्शकों के सामने उसे खेलने का फायदा भी मिलेगा. लेकिन ताकतवर बेल्जियम के सामने भारतीय टीम को चौकन्ना रहने की जरूरत होगी. क्योंकि बेल्जियम ने क्वार्टर फाइनल में अर्जेंटीना और सेमीफाइनल में पूर्व चैंपियन जर्मनी जैसी मजबूत टीमों को शिकस्त दी. वहीं भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को पेनल्टी शूट आउट में मात दी. इस मुकाबले में एशियाई और यूरोपियन स्टाइल की हॉकी के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिलेगा.

Advertisement

फाइनल की जंग
साल 2001 में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया में अर्जेंटीना को 6-1 से हारकर खिताब पर कब्जा जमाया था. इसके अलावा भारतीय टीम को 1997 में फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार मिली थी. ऐसे में भारतीय टीम हर हाल फाइनल मुकाबला जीतने की कोशिश करेगी. बेल्जियम के गोलकीपर वान डोरेन जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं. ऐसे में उनकी टीम पहली बार चैंपियन बनने के कोई कसर नहीं छोड़ेगी. जूनियर वर्ल्ड कप में भारत और बेल्जियम के बीच बार भिड़ंत हुई है जिसमें तीनों बार भारत को जीत हासिल हुई है.

टीमें इस प्रकार हैं

भारत : हरजीत सिंह (कप्तान सिंह), हरमनप्रीत सिंह, विक्रमजीत सिंह, वरुण कुमार, समरजीत सिंह, कृष्णा पाठक (गोलकीपर), अरमान कुरैशी, मंदीप सिंह, दिप्सान टिर्की (उपकप्तान), परविंदर सिंह, मनप्रीत, गुरुजांट सिंह, सुमित, संता सिंह, विकास दहिया (गोलकीपर), गुङ्क्षरदर सिंह, नीलकांता साहा, अजित पांडेय.

Advertisement

बेल्जियम : विक्टर वेगनेज (कप्तान), वान डोरेन (गोलकीपर), आर्थर स्लोवेर, मार्को डोनेक्स, वैन बोकरिजिक, एलेक्जेंडर वान, एंटोनियो कीना, फिलीप सिमर, निकोलस पोंसलेंट्र, राबर्ट रूबंस, आगस्टियन, थामस वेरेहिजेन, मार्टिन लैंब्यू, हेनरी, क्ंविटिन वान.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement