इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने टीम इंडिया की हार के बाद भारतीय फैंस का मजाक उड़ाया है. पीटरसन ने मौजूदा सीरीज से पहले भी ट्वीट कर भारतीय फैंस को चेतावनी दी थी. इंग्लैंड ने मंगलवार को चेन्नई टेस्ट के पांचवें दिन विराट ब्रिगेड को मात देकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. 420 रनों का पीछा कर रही टीम इंडिया मंगलवार को 192 रनों पर सिमट गई और इंग्लैंड ने 227 रनों से मैच जीत लिया.
केविन पीटरसन ने भारत की हार के बाद हिंदी में ट्वीट किया, 'इंडिया, याद है मैंने पहले ही चेतावनी दी थी कि इतना जश्न ना मनाएं जब आपने ऑस्ट्रेलिया को उनके घर पर हराया था.'
पीटरसन ने भारत को इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से पहले चेतावनी दी थी. साथ ही भारतीय फैंस को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत के बाद ज्यादा जश्न मनाने से मना किया था.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की 2-1 से जीत के बाद पीटरसन ने लिखा था, 'इंडिया इस ऐतिहासिक जीत का जश्न मनाएं क्योंकि ये सभी बाधाओं के खिलाफ हासिल हुई है. लेकिन असली टीम तो कुछ हफ्तों के बाद आ रही है जिससे आपको हारना होगा अपने घर में. सतर्क रहें, दो सप्ताह में बहुत अधिक जश्न मनाने से सावधान रहें.'
इंग्लैंड की विदेशों में यह लगातार छठी जीत थी. इस जीत के साथ इंग्लैंड ने चार मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त ले ली है. दूसरा टेस्ट भी चेन्नई में ही शनिवार से शुरू होगा. भारत घर पर चार साल बाद कोई टेस्ट मैच हारा है. इससे पहले 2017 में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पुणे में भारत को हराया था. हालांकि भारतीय टीम उस सीरीज को 2-1 से जीतने में कामयाब रही थी.
aajtak.in