Advertisement

वर्ल्ड बैडमिंटन : क्वार्टर फाइनल में सिंधु ,श्रीकांत और साइना

गुरुवार को प्री-क्वार्टर फाइनल में उन्होंने डेनमार्क के आंद्रेस एंटोनसेन को 42 मिनट के भीतर सीधे गेमों में 21-14, 21-18 से मात दी.

सिंधु और श्रीकांत सिंधु और श्रीकांत
विश्व मोहन मिश्र
  • ग्लास्गो (स्कॉटलैंड),
  • 24 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 9:13 AM IST

वर्ल्ड रैंकिंग में चौथे स्थान पर आ पहुंचीं भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु ने वर्ल्ड चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल जगह बना ली है. 22 साल की सिंधु ने प्री-क्वार्टर फाइनल में वर्ल्ड नंबर-17 हांगकांग की चेउंग नगन यी को कड़े मुकाबले में 19-21, 23-21, 21-17 से पराजित किया. क्वार्टर फाइनल में सिंधु का सामना अब चीन की सुन यू से होगा, जिन्होंने स्पेन की बिटरिज कोरालेस को 21-11,19-21, 23-21 से मात देकर अंतिम-8 में जगह बनाई है.

Advertisement

वर्ल्ड नंबर-16 साइना नेहवाल ने भी अंतिम आठ में अपना स्थान बनाया है. उन्होंने तीसरे दौर के मैच में द. कोरिया की वर्ल्ड नंबर-3 सुंग जी हुन को बड़ी आसानी से 21-19, 21-15 से हराया. साइना का क्वार्टर फाइनल में स्कॉटलैंड की वर्ल्ड नंबर-31 क्रिस्टी गिलमोर से मुकाबला होगा. उधर, अच्छी लय में चल रहे किदांबी श्रीकांत भी क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं. गुरुवार को ही उन्होंने प्री-क्वार्टर फाइनल में डेनमार्क के आंद्रेस एंटोनसेन को 42 मिनट के भीतर सीधे गेमों में 21-14, 21-18 से मात दी.

क्वार्टर फाइनल में वर्ल्ड नंबर-10 श्रीकांत का सामना शीर्ष विश्व वरीयता प्राप्त कोरियाई खिलाड़ी सोन वान हो से होगा. उन्होंने थाईलैंड के तानोंगसाक साएनसोम्बूनसुक को संघर्षपूर्ण मुकाबले में 21-14, 17-21, 21-13 से मात दी. उधर, भारत के बी. साई प्रणीत और अजय जयराम को तीसरे दौर में हार झेलनी पड़ी और विश्व चैंपियनशिप से बाहर हो गए.

Advertisement

उधर, मिश्रित युगल वर्ग में प्रणव जेरी चोपड़ा और एन. सिक्की रेड्डी की हार के साथ ही भारतीय चुनौती समाप्त हो गई है. इसके अलावा मिश्रित युगल वर्ग के प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रणव-सिक्की की जोड़ी को इंडोनेशिया की प्रवीन जॉर्डन और डेबी सुसांतो की जोड़ी ने मात देकर बाहर का रास्ता दिखाया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement