Advertisement

कोहली नहीं चाहते 'छींटाकशी', पर जरूरत पड़ी तो पीछे नहीं हटेंगे ऑस्ट्रेलियाई कप्तान

कोरोना महामारी 2020 ने लोगों को अलग-अलग चीजें सिखाई हैं, भारतीय कप्तान विराट कोहली को इसने महसूस कराया कि छींटाकशी कितनी व्यर्थ चीज है. लेकिन ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन का कहना है कि अगर मैच के दौरान इसकी जरूरत पड़ती है तो वह इससे पीछे नहीं हटेंगे.

Tim Paine and Virat Kohli Tim Paine and Virat Kohli
aajtak.in
  • एडिलेड,
  • 16 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 6:13 PM IST
  • कोहली बोले- गैर जरूरी चीजों को मैं खुद ही बाहर कर दूंगा’
  • पेन ने माना- कभी कभार मैदान पर चीजें आक्रामक हो जाती हैं
  • चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट एडिलेड में गुरुवार से

कोरोना महामारी 2020 ने लोगों को अलग-अलग चीजें सिखाई हैं, भारतीय कप्तान विराट कोहली को इसने महसूस कराया कि छींटाकशी कितनी व्यर्थ चीज है और उन्होंने वादा किया कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान ‘गैर जरूरी चीजों को बाहर कर दिया जाएगा.’ 

वहीं, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन का कहना है कि अगर मैच के दौरान इसकी जरूरत पड़ती है, तो वह इससे पीछे नहीं हटेंगे. कोहली ने एडिलेड में शुरुआती टेस्ट की पूर्व संध्या पर कहा, ‘मुझे लगता है कि महामारी के कारण इस साल लोगों ने बहुत सारी चीजें महसूस की हैं, जिनकी पहले शायद जरूरत नहीं पड़ी होगी, जिसमें आपके मन में शिकायत रहती है या फिर टीमों या व्यक्तियों के बीच गैर जरूरी तनाव होता हो जो पूरी तरह से व्यर्थ है.’ 

Advertisement

36 साल के पेन हालांकि सहमत थे कि आक्रामक होने की जरूरत नहीं है, लेकिन वह और उनके खिलाड़ी जरूरत पड़ने पर पीछे नहीं हटेंगे. उन्होंने कहा, ‘हां, देखिए, जहां तक मैदान के अंदर की बात है तो हमें इंतजार करना होगा और देखना होगा.’ पेन ने कहा, ‘आप निश्चित रूप से योजना बनाकर नहीं जा सकते या फिर अतिरिक्त आक्रामक या ऐसा कुछ नहीं कर सकते. हम मैदान पर जाकर अपनी योजना के अनुसार चलने की कोशिश करते हैं.’ 

लेकिन पेन ने स्वीकार किया कि कभी कभार मैदान पर चीजें आक्रामक हो जाती हैं. और अगर ऐसा होता है तो उन्होंने कहा, ‘इसमें कोई शक नहीं कि यह टीम पीछे कदम नहीं करेगी.’

देखें: आजतक LIVE TV 

भारतीय कप्तान को हालांकि लगता है कि अगर कोई आक्रामक होता है, तो किसी को व्यक्तिगत होने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा, ‘आप फिर भी पेशेवर हो और सुनिश्चित कीजिए कि आप सकारात्मक रहो और अपने शारीरिक हावभाव व मैदान में आप कैसे चीज करते हो, उसमें आक्रामक रहो.’ 

Advertisement

कोहली ने कहा, ‘लेकिन मुझे नहीं लगता कि चीजें उस तरह से व्यक्तिगत होंगी, जैसे पहले हुआ करती थीं क्योंकि हम सभी समझते हैं कि हम बड़े उद्देश्य में योगदान दे रहे हैं. और अंत में गैर जरूरी चीजों को मैं खुद ही बाहर कर दूंगा.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement