Advertisement

श्रीलंकाई क्रिकेटर कुसाल परेरा से बैन हटा

आईसीसी ने श्रीलंका के बल्लेबाज कुसाल परेरा के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई वापस ले ली है और प्रतिबंधित दवाओं के कथित इस्तेमाल को लेकर उन पर लगाया गया अस्थायी निलंबन भी वापस ले लिया गया है.

कुसाल परेरा कुसाल परेरा
अभिजीत श्रीवास्तव
  • दुबई,
  • 12 मई 2016,
  • अपडेटेड 3:28 PM IST

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने श्रीलंका के बल्लेबाज कुसाल परेरा के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई वापस ले ली है और प्रतिबंधित दवाओं के कथित इस्तेमाल को लेकर उन पर लगाया गया अस्थायी निलंबन भी वापस ले लिया गया है.

कुसाल परेरा अब घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तुरंत प्रभाव से वापसी कर सकते हैं. आईसीसी ने यह फैसला कतर में वाडा की मान्यता प्राप्त लैब द्वारा मूल जांच का नतीजा वापस लिए जाने के बाद लिया. आईसीसी के मुख्य कार्यकारी डेविड रिचर्डसन ने कहा, ‘हम साफ करना चाहते हैं कि इस बात का कोई सबूत नहीं मिला है कि परेरा ने प्रतिबंधित दवाओं का सेवन किया. हम उसे भविष्य के लिए शुभकामना देते हैं.’

Advertisement

नवंबर 2015 में कतर में वाडा की मान्यता प्राप्त लैब ने आईसीसी को सूचित किया था कि प्रतिस्पर्धा के बाहर परेरा के मूत्र के नमूनों की जांच में उन्हें 19 नोरांड्रोस्टेनेडियोन के सेवन का दोषी पाया गया जो वाडा की प्रतिबंधित सूची में शामिल स्टेरॉयड है. इसके बाद सात दिसंबर 2015 को आईसीसी को परेरा को डोपिंग निरोधक नियमों के उल्लंघन के आरोप में अस्थायी तौर पर निलंबित कर दिया था.

आईसीसी ने कतर की लैब से और जानकारी मांगी और परेरा की कानूनी टीम को आगे जांच तथा विश्लेषण के लिए मोहलत देती रही. कतर की लैब ने बी नमूने की जांच की जो परेरा ने जनवरी 2016 में दिया था. उसके बाद उसने नमूनों में इसी स्टेरॉयड के अंश पाए जाने की पुष्टि की. हाल ही के पत्र में परेरा के वकीलों ने नमूने में पाये गए स्टेरॉयड के संभावित सूत्र की जानकारी दी.

Advertisement

पहली बार उसने यह भी कहा कि कतर की लैब ने नमूनों में पाए गए अशुद्ध तत्वों को गलत पहचान लिया होगा क्योंकि नोरांड्रोस्टेनेडियोन की काफी हलकी मात्रा नमूनों में थी. आईसीसी ने स्वतंत्र विशेषज्ञ से कतर की लैब के जांच की समीक्षा कराई. विशेषज्ञ ने कहा कि लैब का नतीजा सही है लेकिन यह भी कहा कि कई वैज्ञानिक और तकनीकी कारणों से इससे इनकार नहीं किया जा सकता कि खिलाड़ी के शरीर में नोरांड्रोस्टेनेडियोन स्वाभाविक रूप से पैदा हुआ. कतर की लैब ने इसके आधार पर विपरीत विश्लेषणात्मक जांच वापस ले ली. इसके मद्देनजर आईसीसी ने भी निलंबन वापस लेने का फैसला किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement