Advertisement

IPL 2021 से पहले किंग्स इलेवन पंजाब ने बदला नाम, अब कहलाएगी ये टीम

किंग्स इलेवन पंजाब ने अपना नाम बदल लिया है और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के अगले सत्र में यह पंजाब किंग्स टीम कहलाएगी.

Kings XI Punjab will be called Punjab Kings (@lionsdenkxip) Kings XI Punjab will be called Punjab Kings (@lionsdenkxip)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 7:37 AM IST
  • IPL के अगले सत्र में यह पंजाब किंग्स टीम कहलाएगी
  • अगले आईपीएल के लिए नीलामी गुरुवार को होनी है

किंग्स इलेवन पंजाब ने अपना नाम बदल लिया है और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के अगले सत्र में यह पंजाब किंग्स टीम कहलाएगी. किंग्स इलेवन पंजाब आईपीएल की उन आठ टीमों में से है जिसने यूएई में पिछला सत्र खेला था.

बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया, ‘टीम लंबे समय से नाम बदलने की सोच रही थी और लगा कि इस आईपीएल से पहले यह करना सही होगा. यह अचानक लिया गया फैसला नहीं है.’

Advertisement

मोहित बर्मन, नेस वाडिया, प्रीति जिंटा और करण पॉल की टीम अभी तक एक बार भी आईपीएल नहीं जीत सकी है. टीम एक बार उपविजेता रही और एक बार तीसरे स्थान पर रही. अगला आईपीएल अप्रैल में शुरू होगा और उसके लिए नीलामी गुरुवार को होनी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement