Advertisement

लॉरियस स्पोर्ट्स अवॉर्ड्स 2018 के लिए फेडरर-रोनाल्डो और फराह नामांकित

रोजर फेडरर, क्रिस्टियानो रोनाल्डो और मोहम्मद फराह सहित कई खिलाड़ियों को लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवार्ड्स 2018 के लिए नामांकित किया गया है.

रोजर फेडरर रोजर फेडरर
विश्व मोहन मिश्र
  • मोनाको ,
  • 16 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 9:23 PM IST

स्विट्जरलैंड के स्टार टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर, स्पेन के फुटबॉल क्लब रियल मेड्रिड से खेलने वाले पुर्तगाली स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो और ब्रिटेन के ओलंपिक स्वर्ण विजेता धावक मोहम्मद फराह सहित कई नामचीन खिलाड़ियों को लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवार्ड्स 2018 के लिए नामांकित किया गया है.

एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक इस पुरस्कार समारोह का आयोजन 27 फरवरी को मोनाको में होगा. फेडरर को दो वर्गों में नामांकित किया गया है. टेनिस सुपर स्टार फेडरर को पहला नामांकन 'लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्समैन ऑफ द इयर' वर्ग में मिला है. उन्होंने चार बार इस पुरस्कार को जीता है.

Advertisement

इस वर्ग में फेडरर के अलावा, पांच बार बालोन डी ओर खिताब जीतने वाले रोनाल्डो, 10,000 मीटर के वर्ल्ड चैंपियन और ओलंपिक स्वर्ण पदक जीतने वाले एथलीट फराह, चार बार टूर डी फ्रांस विजेता क्रिस फ्रूमे, चार बार फॉर्मूला-1 चैंपियनशिप जीतने वाले लेविस हेमिल्टन और फ्रेंच तथा अमेरिकी ओपन के विजेता राफेल नडाल को शामिल किया गया है.

'लॉरियस वर्ल्ड टीम ऑफ द इयर' वर्ग में रोनाल्डो की टीम रियल मेड्रिड नामांकित है. इसके अलावा, फ्रांस डेविस कप टीम, एनबीए चैंपियंस गोल्डन स्टेट वॉरियर्स, एफ-1 टीम मर्सिडीज एएमजी पेट्रोनास, सुपर बॉउल चैम्पियन न्यू इंग्लैंड पेट्रियोट्स शामिल हैं.

ऑस्ट्रेलियन ओपन: दूसरे दौर में पहुंचीं मारिया शारापोवा

नवंबर, 2016 में विमान दुर्घटना का शिकार हुई फुटबॉल क्लब कापेकोइंस को 'लॉरियस वर्ल्ड कमबैक ऑफ द इयर' के वर्ग में नामांकित किया गया है. इसमें स्पेनिश फुटबॉल क्लब एफसी बार्सिलोना का नाम भी शामिल है.

Advertisement

इस वर्ग में फेडरर, इतावली मोटोजीपी स्टार वालेंटीनो रोस्सी, 100 मीटर बाधा दौड़ चैंपियन सेले पियर्सन तथा बोल्ट को हराकर 100 मीटर वर्ल्ड चैंपियनशिप खिताब जीतने वाले जस्टिन गॉटलिन शामिल हैं.

फेडरर अगर दोनों वर्गो में जीतते हैं, तो उनके खाते में पांचवां और छठा खिताब शामिल हो जाएगा. अन्य वर्गो में नजर डाली जाए, तो 'लॉरियस वर्ल्ड ब्रेकिगथ्रू ऑफ द इयर' में केलियान बाप्पे को शामिल किया गया हैं.

कोहली पर लगा जुर्माना, मैच रेफरी के कमरे में घुसकर जताई थी नाराजगी, की थी बहस

इसके अलावा, डब्ल्यूबीए, आईबीओ और आईबीएफ मुक्केबाज एंथोनी जोशुआ, फ्रेंच ओपन विजेता येलेना ओस्टापेंको, स्पेनिश गोल्फ खिलाड़ी सर्गियो गार्सिया, अमेरिकी तैराक केलेब ड्रेसेल भी नामांकित हैं.

'लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्सवुमेन ऑफ द इयर' वर्ग में पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 गार्बिने मुगुरुजा का नाम शामिल है. इसके अलावा, 800 मीटर वर्ल्ड चैंपियन कास्टर सेमेन्या, आस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन सेरेना विलियम्स 16 बार वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियन एलेसन फेलिक्स और 19 वर्षीया तैराक केटी लेडेकी के साथ वर्ल्ड कप चैंपियन स्कीइयर मिकेला शिफ्रिन भी नामांकित हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement