Advertisement

डेविस कप: पेस-मायनेनी की हार, स्पेन 3-0 से जीता

कलाई में चोट के चलते शुक्रवार को निर्धारित पहले एकल वर्ग के मैच में नहीं उतर सके स्टार खिलाड़ी नडाल युगल मुकाबले में उतरे, जिसका भारतीय दर्शकों ने जमकर लुत्फ उठाया.

पेस-मायनेनी ने पहला सेट जीतकर मैच की शानदार शुरुआत की पेस-मायनेनी ने पहला सेट जीतकर मैच की शानदार शुरुआत की
अंजलि कर्मकार
  • नई दिल्ली,
  • 17 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 12:08 AM IST

भारतीय टेनिस दिग्गज लिएंडर पेस और साकेत मायनेनी की जोड़ी शनिवार को दिल्ली लॉन टेनिस संघ (डीएलटीए) के आरके खन्ना स्टेडियम में हुए डेविस कप विश्व ग्रुप प्लेऑफ मुकाबले में राफेल नडाल और मार्क लोपेज की स्पेनिश जोड़ी से हार गई. इस जीत के साथ स्पेन ने भारत के खिलाफ मुकाबला सीधे-सीधे 3-0 से जीत लिया, जिसके बाद रिवर्स एकल मुकाबले खेलने की जरूरत नहीं रह गई.

Advertisement

कलाई में चोट के चलते शुक्रवार को निर्धारित पहले एकल वर्ग के मैच में नहीं उतर सके स्टार खिलाड़ी नडाल युगल मुकाबले में उतरे, जिसका भारतीय दर्शकों ने जमकर लुत्फ उठाया.

जीत लिया था पहला सेट
घरेलू दर्शकों से खचाखच भरे स्टेडियम में पेस-मायनेनी ने पहला सेट जीतकर मैच की शानदार शुरुआत की. उन्होंने पहला सेट आसानी से 6-4 से अपने नाम कर लिया. लेकिन, नडाल-लोपेज ने दूसरे सेट में जबरदस्त संघर्ष किया और टाईब्रेकर में 7-6 से जीत हासिल कर 1-1 से बराबरी कर ली. हालांकि, भारतीय जोड़ी तीसरा सेट जल्द ही 4-6 से हार गई और स्पेनिश जोड़ी को 2-1 की बढ़त मिल गई.

नडाल ने संभाली कमान
चौथे सेट में फिर से भारतीय जोड़ी ने दमदार संघर्ष किया और एक समय 3-0 की बढ़त हासिल कर ली थी, लेकिन यहां से नडाल ने कमान संभाला और भारतीय जोड़ी को एकमात्र गेम जीतने का मौका देते हुए पांच गेम अपने नाम किए.

Advertisement

नडाल और लोपेज ने लगाए अच्छे शॉट
नेट पर आगे आकर खेल रही भारतीय जोड़ी यहां मात खा गई और स्पेन की ओर से नडाल और लोपेज ने दोनों ने ही कुछ अच्छे शॉट लगाकर मैच अपने नाम कर लिया. भारतीय जोड़ी यह मुकाबला 6-4, 7-6, 4-6, 4-6 से हारी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement