Advertisement

भारत के नंबर-1 मायनेनी से प्रभावित पेस, कहा- हो सकते हैं ग्रैंड स्लैम चैंपियन

पेस ने कहा कि मैंने जो भी देखा, अगर साकेत कुछ डबल्स खेलना चाहता है तो मैं उसके साथ कुछ युगल खेलना चाहूंगा. अगर मुझे छह महीने के लिए साकेत मिलता है और कठिन परिश्रम जारी रखता है तो ये बेहतर होगा.

दोनों की जोड़ी डेविस कप में खेल रही है दोनों की जोड़ी डेविस कप में खेल रही है
लव रघुवंशी
  • नई दिल्ली,
  • 18 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 4:14 PM IST

भारतीय टेनिस दिग्गज लिएंडर पेस डेविस कप में पहली बार उनके साथ जोड़ीदार के तौर पर खेल रहे साकेत मायनेनी से खासे प्रभावित हैं. उन्होंने कहा कि मायनेनी डबल्स में ग्रैंड स्लैम चैंपियन हो सकता है.

पेस ने कहा कि मैंने जो भी देखा, अगर साकेत कुछ डबल्स खेलना चाहता है तो मैं उसके साथ कुछ युगल खेलना चाहूंगा. अगर मुझे छह महीने के लिए साकेत मिलता है और कठिन परिश्रम जारी रखता है तो ये बेहतर होगा. आप हंसेंगे, लेकिन मेरे कई ऐसे साथी रहे हैं जो उससे कम प्रतिभाशाली थे. पेस से जब पूछा गया कि क्या वो मायनेनी उनके साथ ग्रैंज स्लैम जीत सकता है तो उन्होंने कहा कि वह किसी और के साथ भी ग्रैंड स्लैम जीत सकता हैस सिर्फ मेरे साथ नहीं.

Advertisement

साकेत ने कहा कि सिंगल्स अभी भी उनकी प्राथमिकता है, जब तक कि उनकी बॉडी और माइंड इसकी इजाजत देता है. कम से कम कुछ और साल के लिए. अगक मुझे उनके (पेस) साथ खेलने का मौका मिला तो मुझे खुशी होगी. डबल्स में अभी भी मैं सीख रहा हूं. अगर मेरी सिगल्स रैंकिंग बढ़ती है तो मैं बड़े मौकों पर डबल्स खेल सकता हूं.

नडाल-लोपेज की जोड़ी से मिली हार
पेस-मायनेनी की जोड़ी डेविस कप विश्व ग्रुप प्लेऑफ मुकाबले में राफेल नडाल और मार्क लोपेज की स्पेनिश जोड़ी से हार गई. इस जीत के साथ स्पेन ने भारत के खिलाफ मुकाबला सीधे-सीधे 3-0 से जीत लिया, जिसके बाद रिवर्स एकल मुकाबले खेलने की जरूरत नहीं रह गई. पेस-मायनेनी ने पहला सेट जीतकर मैच की शानदार शुरुआत की. उन्होंने पहला सेट आसानी से 6-4 से अपने नाम कर लिया. लेकिन नडाल-लोपेज ने दूसरे सेट में जबरदस्त संघर्ष किया और टाईब्रेकर में 7-6 से जीत हासिल कर 1-1 से बराबरी कर ली.

Advertisement

हालांकि भारतीय जोड़ी तीसरा सेट जल्द ही 4-6 से हार गई और स्पेनिश जोड़ी को 2-1 की बढ़त मिल गई. चौथे सेट में फिर से भारतीय जोड़ी ने दमदार संघर्ष किया और एक समय 3-0 की बढ़त हासिल कर ली थी, लेकिन यहां से नडाल ने कमान संभाला और भारतीय जोड़ी को एकमात्र गेम जीतने का मौका देते हुए पांच गेम अपने नाम किए. भारतीय जोड़ी यह मुकाबला 6-4, 7-6, 4-6, 4-6 से हारी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement