Advertisement

फॉर्मूला वन: हेमिल्टन ने कनाडा ग्रांप्री में जीत की हैट्रिक लगाई

अब हेमिल्टन एफ-1 चैंपियनशिप के लीडरबोर्ड में फरारी के ड्राइवर सेबेस्टियन वेटल से केवल 12 अंक पीछे दूसरे स्थान पर हैं.

लुइस हेमिल्टन लुइस हेमिल्टन
विश्व मोहन मिश्र
  • ओटावा (कनाडा),
  • 12 जून 2017,
  • अपडेटेड 2:13 PM IST

फॉर्मूला-1 टीम मर्सिडीज के ड्राइवर लुइस हेमिल्टन ने कनाडा ग्रांप्री रेस जीत ली है. उन्होंने पोल पोजिशन हासिल करने के बाद रविवार को फाइनल रेस में पहला स्थान प्राप्त किया. इस रेस में जीत के साथ अब हेमिल्टन एफ-1 चैंपियनशिप के लीडरबोर्ड में फरारी के ड्राइवर सेबेस्टियन वेटल से केवल 12 अंक पीछे दूसरे स्थान पर हैं.

इस रेस में हेमिल्टन के साथी और मर्सिडीज के ड्राइवर वाल्टेरी बोटास ने दूसरा स्थान और रेड बुल के ड्राइवर डेनियल रिकिआर्डो को तीसरा स्थान हासिल हुआ. चैंपियनशिप के लीडरबोर्ड में शीर्ष स्थान पर काबिज रहने वाले वेटेल इस रेस में चौथे स्थान पर रहे. अब बाकू में साल की 8वीं चैंपियनशिप 23-25 जून तक होगी.

Advertisement

इसके साथ ही हैमिल्टन ने लगातार तीसरी बार कनाडा ग्रांप्री पर कब्जा किया. जबकि यहां उनका यह छठी (2007, 2010, 2012, 2015, 2016, 2017) जीत है. अपनी जीत के बाद हेमिल्टन ने कहा, "मैंने यहां अपनी पहली रेस जीती थी और पोल पोजिशन भी हासिल की थी. इस जीत को 10 साल बाद फिर से दोहराना मेरे लिए बहुत खास बात है."

हेमिल्टन ने कनाडा ग्रांप्री के लिए पोल पोजिशन हासिल की थी. क्वालिफाइंग रेस में पहला स्थान हासिल करने के साथ हेमिल्टन ने दिग्गज ब्राजीली एफ-1 रेसर एर्टन सेन्ना के सर्वाधिक पोल पोजिशन हासिल करने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. विश्व के महानतम एफ-1 चालकों में शुमार सेन्ना ने अपने करियर में 65 बार पोल पोजीशन हासिल की थी.

कनाडा ग्रांप्री : टॉप-3 ड्राइवर

1. लुइस हैमिल्टन (ब्रिटेन) मर्सिडीज 1:33'05.154

Advertisement

2. वाल्टेरी बोटास (फिनलैंड) मर्सिडीज 1:33'24.937

3. डी. रिकिआर्डो (ऑस्ट्रेलिया) रेड बुल 1:33'40.451

चैंपियनशिप में अबतक कौन आगे

1. सेबेस्टियन वेटेल- 144 अंक

2. लुइस हेमिल्टन - 129 अंक

3. वाल्टेरी बोटास - 93 अंक

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement