Advertisement

IPL से हटे इंग्लिश बल्लेबाज लिविंगस्टोन, फ्रेंचाइजी ने बताई ये वजह

राजस्थान रॉयल्स (RR) के इंग्लैंड के क्रिकेटर लियाम लिविंगस्टोन जैविक रूप से सुरक्षित माहौल (बायो बबल) में रहने की थकान के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से हट गए हैं.

Liam Livingstone (@BCCI) Liam Livingstone (@BCCI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 7:51 AM IST
  • बायो बबल में रहने की थकान के कारण IPL से हट गए हैं
  • फ्रेंचाइजी ने कहा- लिविंगस्टोन के फैसले का सम्मान करते हैं

राजस्थान रॉयल्स (RR) के इंग्लैंड के क्रिकेटर लियाम लिविंगस्टोन जैविक रूप से सुरक्षित माहौल (बायो बबल) में रहने की थकान के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से हट गए हैं. रॉयल्स की टीम ने मंगलवार को यह घोषणा की.

पिछले एक साल से जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में रहने की थकान के कारण लिविंगस्टोन सोमवार देर रात स्वदेश लौट गए. फ्रेंचाइजी ने लिविंगस्टोन के जाने की पुष्टि करते हुए कहा कि वह उनके फैसले का सम्मान करते हैं और इस क्रिकेटर का समर्थन करते रहेंगे.

Advertisement

रॉयल्स ने ट्वीट किया, ‘लियाम लिविंगस्टोन सोमवार देर रात स्वदेश लौट गए, पिछले एक साल में जैविक रूप से सुरक्षित माहौल की थकान के कारण उन्होंने ऐसा किया. हम समझ सकते हैं और उनके फैसले का सम्मान करते हैं और उनका समर्थन करते रहेंगे.’

27 साल के इस इंग्लिश बल्लेबाज को राजस्थान रॉयल्स ने 2021 की आईपीएल नीलामी में 75 लाख रुपये में खरीदा था. लिविंगस्टोन 2019 में पहली बार आईपीएल में उतरे थे और उस सीजन के 4 मैचों में 71 रन बनाए थे. उसके बाद से उन्होंने कोई आईपीएल मैच नहीं खेला है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement