Advertisement

लुका ने अनिवार्य ट्रायल में भाग नहीं लिया, एशियन गेम्स से बाहर

एशियाई खेल 2014 में रजत पदक जीतने वाली लुका ने गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स में भी भाग नहीं लिया था. इस बार एशियन गेम्स 18 अगस्त से दो सितंबर तक खेले जाएंगे.

टिंटू लुका (getty) टिंटू लुका (getty)
विश्व मोहन मिश्र
  • नई दिल्ली,
  • 14 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 11:42 AM IST

इंचियोन एशियाई खेलों में 800 मीटर की दौड़ में रजत पदक जीतने वाली टिंटू लुका इस बार इन खेलों में भाग नहीं ले सकेंगी. उन्होंने 15 अगस्त को भारतीय एथलेटिक्स महासंघ द्वारा आयोजित अनिवार्य ट्रायल से अपना नाम वापस ले लिया है.

लुका को तीन अन्य एथलीटों के साथ इस ट्रायल में मौजूद रहना था, जो 15 अगस्त को तिरुवनंतपुरम में होगा. इससे तय होना था कि उन्हें एशियाई खेलों में भेजा जाएगा या नहीं, लेकिन अब उन्होंने नाम ही वापस ले लिया है.

Advertisement

फर्राटा क्वीन और लुका की मेंटर पीटी उषा ने एएफआई को पत्र लिखकर कहा है कि एड़ी की चोट के कारण लुका ट्रायल में भाग नहीं ले सकेंगी.

ये भी पढ़ें- भारत को झटका, एशियन गेम्स में नहीं जाएंगी वेटलिफ्टर मीराबाई चानू

लुका का नाम आईओए द्वारा भेजी गई और खेल मंत्रालय द्वारा मंजूर की गई सूची में नहीं था. उन्हें 15 अगस्त को अनिवार्य ट्रायल में हिस्सा लेना था, जिससे उनके खेलने की पुष्टि होनी थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement