Advertisement

न्यूजीलैंड के बैटिंग कोच बने ल्यूक रोंची, विंडीज के खिलाफ है सीरीज

विकेटकीपर बल्लेबाज ल्यूक रोंची को न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम का बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया गया है. उनका कार्यकाल वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज से शुरू होगा.

Luke Ronchi (Getty) Luke Ronchi (Getty)
aajtak.in
  • वेलिंग्टन,
  • 04 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 1:24 PM IST
  • रोंची विश्व कप में न्यूजीलैंड के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा थे
  • उन्हें पूर्णकालिक बल्लेबाजी कोच नियुक्त करने की पुष्टि की गई
  • रोंची ने अंतरराष्ट्रीय करियर का आगाज AUS की ओर से की थी

विकेटकीपर बल्लेबाज ल्यूक रोंची को न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम का बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया गया है. उनका कार्यकाल वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज से शुरू होगा.

रोंची का जन्म न्यूजीलैंड में हुआ था, लेकिन उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया की तरफ से की. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 2008 में 4 वनडे और 3 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले थे.

वह बाद में न्यूजीलैंड लौट गए, जिसके लिए उन्होंने 2013 से 2017 के बीच 4 टेस्ट, 81 वनडे और 30 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले. इसके बाद उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था.

Advertisement

39 साल के रोंची पिछले साल इंग्लैंड में खेले गए आईसीसी विश्व कप में न्यूजीलैंड के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा थे. बुधवार को उन्हें पूर्णकालिक बल्लेबाजी कोच नियुक्त करने की पुष्टि की गई, वह पीटर फुल्टन का स्थान लेंगे.

देखें: आजतक LIVE TV 

उन्होंने कहा, ‘मैं रोमांचित हूं, हाल के सत्रों में मैंने टीम में वापसी का पूरा लुत्फ उठाया और इन गर्मियों में पूर्णकालिक जिम्मेदारी मिलना रोमांचक है. ’
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement