Advertisement

टेनिस : राफेल नडाल ने जीता 5वां मैड्रिड ओपन खिताब

इस जीत के साथ ही नडाल विश्व रैंकिंग में शीर्ष चार खिलाड़ियों में शामिल हो जाएंगे. इस साल क्ले कोर्ट पर नडाल ने अब तक 15 मैच जीते हैं, एक भी नहीं गंवाया है.

राफेल नडाल राफेल नडाल
विश्व मोहन मिश्र
  • मैड्रिड,
  • 15 मई 2017,
  • अपडेटेड 2:56 PM IST

स्पेन के स्टार टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थीम को मात देकर अपने करियर का पांचवां मैड्रिड ओपन खिताब जीता. इस जीत के साथ ही नडाल विश्व रैंकिंग में शीर्ष चार खिलाड़ियों में शामिल हो जाएंगे. इस साल क्ले कोर्ट पर नडाल ने अब तक 15 मैच जीते हैं, एक भी नहीं गंवाया है.

नडाल की खिताबी हैट्रिक
टूर्नामेंट के मेंस सिंगल्स में 78 मिनट तक चले मुकाबले में नडाल ने थीम को 7-6 (10-8), 6-4 से हराकर खिताबी जीत हासिल की. इसके साथ ही उन्होंने लगातार तीसरे खिताब पर कब्जा किया. वे इससे पहले बार्सिलना ओपन और मोंटे कार्लो मास्टर्स पर कब्जा कर चुके हैं.

Advertisement

इस जीत से बेहद खुश नडाल
टेलीविजन चैनल 'एस्पानोला' को दिए एक बयान में नडाल ने कहा, 'सच यह है कि मैं एक ऐसे प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ खड़ा था, जो अगले पांच या 10 साल में बहुत ही महत्वपूर्ण खिताबों के लिए दावेदारी पेश करेगा. मैं इस खिताब को जीतकर बेहद खुश हूं.' नडाल ने इससे पहले 2005, 2010, 2013 और 2014 में यह टूर्नामेंट जीता था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement