Advertisement

मलेशिया ओपन: श्रीकांत और सिंधु क्वार्टर फाइनल में, दूसरे दौर में हारीं साइना

साइना नेहवाल जापान की अकाने यामागुची से सीधे गेमों में हारकर टूर्नामेंट से बाह हो गईं.

के. श्रीकांत (getty) के. श्रीकांत (getty)
विश्व मोहन मिश्र
  • बुकित जलील (मलेशिया),
  • 28 जून 2018,
  • अपडेटेड 5:25 PM IST

स्टार भारतीय शटलर किदांबी श्रीकांत ने मलेशिया ओपन टूर्नामेंट के पुरुष एकल के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. गुरुवार को वर्ल्ड नंबर-7 श्रीकांत ने चीनी ताइपे के वांग जु वेई को मात दी.

श्रीकांत ने दूसरे दौर में वर्ल्ड नंबर-15 वांग को सीधे गेमों में 22-20, 21-12 से हराया. यह मुकाबला 36 मिनट तक चला. अब क्वार्टर फाइनल में श्रीकांत का सामना फ्रांस के वर्ल्ड नंबर-22 ब्राइस लेवरडेज से होगा. लेवरडेज ने इंडोनेशिया के वर्ल्ड नंबर-14 जोनाथन क्रिस्टी को 10-21, 21-17, 25-23 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया है.

Advertisement

पीवी सिंधु ने भी क्वार्टर फाइनल में अपना स्थान बना लिया है. वर्ल्ड नंबर-3 सिंधु ने महिला सिंगल्स के दूसरे दौर में मलेशिया की यिंग यिंग ली को हराया. सिंधु ने महज 32 मिनट में वर्ल्ड नंबर-39 ली को सीधे गेमों में 21-8, 21-14 से शिकस्त दी. अब क्वार्टर फाइनल में सिंधु का सामना स्पेन की वर्ल्ड नंबर-6 कैरोलिना मारिन से होगा.

सिंधु और मारिन अब तक 11 बार भिड़ चुकी हैं. जिनमें स्पेनिश गर्ल ने 6 बार बाजी मारी है. मारिन ने ही रियो ओलंपिक के फाइनल में सिंधु को हराया था. मारिन ने गुरुवार को प्री-क्वार्टर फाइनल में हांगकांग की वर्ल्ड नंबर-20 चेयुंग गान यी को सीधे गेमों में 24-22, 21-11 से मात दी.

पीवी सिंधु (getty)

उधर, साइना नेहवाल जापान की अकाने यामागुची से सीधे गेमों में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गईं. वर्ल्ड नंबर-10 साइना को दुनिया की दूसरे नंबर की खिलाड़ी यामागुची ने 15-21, 13-21 से हराया.पिछले सात मुकाबलों में साइना लगातार छठी बार जापानी खिलाड़ी से हारी हैं. साइना ने 2014 में चाइना ओपन में पहली और आखिरी बार यामागुची को हराया था.

Advertisement

यामागुची ने पहले गेम में शानदार शुरुआत करते हुए साइना पर 9-2 से बढ़त बना ली. हालांकि, साइना ने अंकों की खाई पाटते हुए मुकाबला 10-11 पर ला दिया, जापानी खिलाड़ी ने फिर से 18-11 की बढ़त बना ली और आखिरकार गेम अपने नाम कर लिया.

दूसरे गेम में यामागुची ने एक बार फिर से 8-2 की बढ़त बना ली और आगे गेम जीतते हुए 7,00,000 डॉलर इनामी राशि वाले वर्ल्ड टूर सुपर 750 टूर्नामेंट के अगले दौर में प्रवेश किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement