Advertisement

मलेशिया ओपनः साइना दूसरे दौर में, अब यामागुची से होगा सामना

लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता ने केवल 42 मिनट में जीत दर्ज की.

साइना साइना
विश्व मोहन मिश्र
  • कुआलालंपुर,
  • 26 जून 2018,
  • अपडेटेड 6:30 PM IST

भारत की ओलंपिक कांस्य पदक विजेता साइना नेहवाल ने हांगकांग की यिप पुई यिन को 21-12, 21-16 से हराकर मलेशियाई ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दौर में प्रवेश किया.

लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता ने केवल 42 मिनट में जीत दर्ज की. गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली साइना ने अपना अच्छा फॉर्म जारी रखा. उन्हें हालांकि कड़े ग्रुप में रखा गया है और अगले दौर में उन्हें दूसरी वरीयता प्राप्त जापान की अकाने यामागुची का सामना करना होगा.

Advertisement

लगभग एक महीने के विश्राम के बाद पीवी सिंधु और किदांबी श्रीकांत सहित भारत के चोटी के शटलर बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर के दक्षिण पूर्व एशिया चरण से अपने अभियान की शुरुआत करेंगे.

वर्ल्ड नंबर-2 यामागुची और वर्ल्ड नंबर-10 साइना के बीच अब तक 6 मुकाबले हो चुके हैं. जिनमें से यामागुची ने 5 बार जीत हासिल की है, जबकि साइना को एक ही जीत नसीब हुई है.

पुरुष एकल में हालांकि समीर वर्मा इंडोनेशिया के टामी सुगियार्तो के खिलाफ 13-21, 5-21 की हार के साथ प्रतियोगिता से बाहर हो गए. मिश्रित युगल में रोहन कपूर और कुहू गर्ग की जोड़ी को भी पहले दौर में ही जितिंग और डू युइ की चीन की आठवीं वरीय जोड़ी के खिलाफ 9-21, 10-21 से हार का सामना करना पड़ा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement