Advertisement

ढीले कपड़े पहनकर विंबलडन खेलने उतरीं मिनेला, पूछने पर बताया- प्रेग्नेंट हूं

मिनेला को पहले दौर में इटली की फ्रांसेस्का शियावोन के हाथों 1-6, 1-6 से शिकस्त का सामना करना पड़ा, लेकिन इस दौरान उनके ढीले ढाले कपड़ों ने सबका ध्यान खींचा.

मिनेला मिनेला
विश्व मोहन मिश्र
  • लंदन,
  • 04 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 8:08 PM IST

लग्जमबर्ग की मैंडी मिनेला साढ़े चार माह की गर्भवती होने के बावजूद विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के महिला एकल वर्ग में खेली. मिनेला के गर्भवती होने का खुलासा मंगलवार को हुआ.

इसके बाद वह सेरेना विलियम्स और विक्टोरिया आजरेंका जैसी खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गईं, जो या तो जल्द ही मां बनने वाली हैं या हाल में मां बनी हैं.

Advertisement

मिनेला को पहले दौर में इटली की फ्रांसेस्का शियावोन के हाथों 1-6, 1-6 से शिकस्त का सामना करना पड़ा, लेकिन इस दौरान उनके ढीले ढाले कपड़ों ने सबका ध्यान खींचा.

मिनेला ने संवाददाताओं से कहा, इस सत्र में विंबलडन मेरा अंतिम टूर्नामेंट है. मिनेला लातविया की अनास्तासिजा सेवास्तोवा के साथ महिला युगल में भी हिस्सा लेंगी.

गर्भवती सेरेना ने टेनिस का अभ्यास नहीं छोड़ा-

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement