Advertisement

मनु है तो मुमकिन है... ओलंपिक में डबल शॉट लगते ही झूम उठा गांव, जश्न का देखें Video

मनु भाकर ने इस ओलंपिक का दूसरा मेडल अपने नाम कर लिया है. दो दिन पहले निशानेबाजी में कांस्य पदक जीतने वाली मनु भाकर ने आज 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में निशानेबाज सरबजोत सिंह के साथ फिर एक बार कांस्य पदक जीत लिया है. मनु की इस जीत पर उनके गांव में भी लोगों ने जमकर जश्न मनाया है.

मेडल दिखातीं मनु भाकर और उनके गांव में जश्न मनाते लोग. मेडल दिखातीं मनु भाकर और उनके गांव में जश्न मनाते लोग.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 2:18 PM IST

स्टार निशानेबाज मनु भाकर ने देश को एक बार फिर जश्न मनाने का मौका दिया है. दो दिन पहले निशानेबाजी में कांस्य पदक जीतने वाली मनु भाकर ने आज 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में निशानेबाज सरबजोत सिंह के साथ फिर एक बार कांस्य पदक जीत लिया है. मनु की इस जीत पर उनके गांव में भी लोगों ने जमकर जश्न मनाया है. 

Advertisement

मनु भाकर और सरबजोत सिंह ने साउथ कोरियन ओलंपिक एथलीट ओह ये जिन और ली वोनहो को हराकर ब्रॉन्ज मेडल जीता है. दोनों ने 16-10 से इस मैच को फतह किया. यानी भारत ने अब तक ओलंपिक में दो मेडल जीते हैं. पहला मेडल मनु ने अपनी झोली में डाला है तो वहीं दूसरा मेडल मनु और सरबजोत की जोड़ी ने जीता है. इसके साथ ही मनु भाकर एक ही ओलंप‍िक में दो मेडल जीतने वाली पहली ख‍िलाड़ी बन गईं हैं.

मनु-सरबजोत ने किया कमाल

दरअसल, पेरिस ओलंप‍िक 2024 के चौथे दिन फैन्स की नजरें एक बार फिर मनु भाकर पर ही थीं. वह 10 मीटर एयर पिस्टल म‍िक्स्ड टीम ब्रॉन्ज मेडल मैच में भारत के सरबजोत सिंह संग खेलने उतरीं थीं और दोनों ने कमाल करते हुए कांस्य पदक अपने नाम कर लिया.

Advertisement

 

इस ओलंपिक में मेडल जीतने वाली पहली भारतीय

बता दें कि इस साल ओलंपिक मेडल में भारत का खाता मनु भाकर ने ही खोला था. भारतीय निशानेबाज मनु भाकर ने निशानेबाजी में कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया था. उन्होंने 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में कांस्य पदक जीता और वह ओलंपिक में मेडल जीतने वाली पहली भारतीय निशानेबाज बन गई थीं.

ओलंपिक के इतिहास में भारत का पांचवा मेडल

पिछले मैच में मनु ने फाइनल में कुल 221.7 अंक जुटाए थे. ओलंपिक के इतिहास में भारत का यह शूटिंग में पांचवां मेडल था. इस इवेंट में कोरियाई खिलाड़ियों ओह ये जिन ने गोल्ड (243.2 अंक) और किम येजी (241.3) ने सिल्वर मेडल जीता था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement