Advertisement

मेसी कप्तान बनने के लिए जज्बे की कमी: माराडोना

यूरो 2016 शुरू होने से पहले फुटबॉल के दो दिग्गज पेले और माराडोना फुटबॉल के विज्ञापन इवेंट के मौके पर एक साथ मंच पर थे. इस दौरान माराडोना ने अर्जेंटीना के स्टार खिलाड़ी और कप्तान मेसी की जमकर खिंचाई की और उनकी कप्तानी क्षमता पर ही सवाल उठा दिया.

अर्जेंटीना और ब्राजील के सर्वकालिक महान दिग्गज फुटबॉलर माराडोना और पेले अर्जेंटीना और ब्राजील के सर्वकालिक महान दिग्गज फुटबॉलर माराडोना और पेले
अभिजीत श्रीवास्तव
  • नई दिल्ली,
  • 10 जून 2016,
  • अपडेटेड 12:12 PM IST

यूरो 2016 शुरू होने से पहले फुटबॉल के दो दिग्गज पेले और माराडोना फुटबॉल के विज्ञापन इवेंट के मौके पर एक साथ मंच पर थे. इस दौरान माराडोना ने अर्जेंटीना के स्टार खिलाड़ी और कप्तान मेसी की जमकर खिंचाई की और उनकी कप्तानी क्षमता पर ही सवाल उठा दिया.

महान फुटबॉल खिलाड़ी डिएगो माराडोना ने दावा किया है कि अर्जेन्टीना के मौजूदा कप्तान लियोनल मेसी में नेतृत्वकर्ता बनने के लिए जज्बे की कमी है.

Advertisement

अर्जेन्टीना के माराडोना को पेरिस में एक कार्यक्रम के दौरान ब्राजील के महान खिलाड़ी पेले के साथ बार्सिलोना के इस स्टार फारवर्ड के बारे में माइक्रोफोन पर बात करते हुए सुना गया.

माराडोना ने कहा, ‘वह काफी अच्छा व्यक्ति है लेकिन उसका कोई व्यक्तित्व नहीं है.’ उन्होंने कहा, ‘उसमें कप्तान बनने के लिए जज्बे की कमी है.’

पेले ने इसके जवाब में कहा, ‘हां, मैं समझ गया. वह उस तरह नहीं है जैसे हम अपने समय में हुआ करते थे. 70 के दशक में हमारे (ब्राजील के) पास रिवेलिनो, गारसन, टोस्टाओ जैसे काफी अच्छे खिलाड़ी थे.’

उन्होंने कहा, ‘अब जैसे अर्जेन्टीना की तरह नहीं, जो सिर्फ मेसी पर निर्भर है. वह (माराडोना) कह रहे हैं कि मेसी अच्छा खिलाड़ी है, इसमें कोई संदेह नहीं लेकिन उसका कोई व्यक्तित्व नहीं है.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement