Advertisement

फ्रांस की यह टेनिस स्टार चार साल बाद करेगी कोर्ट पर वापसी

33 साल की बारतोली ने कहा-  'मैं अगले साल से डब्ल्यूटीए सर्किट में वापसी करने की घोषणा से खुश हूं. मैं मैच के दौरान एक बार फिर अपने प्रशंसकों को देखने को तैयार हू.'

बारतोली बारतोली
विश्व मोहन मिश्र
  • पेरिस,
  • 20 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 4:20 PM IST

फ्रांस की टेनिस खिलाड़ी मैरियोन बारतोली ने 4 साल बाद टेनिस कोर्ट पर वापसी करेंगी. 2013 में विबंलडन का खिताब अपने नाम करने वाली इस खिलाड़ी ने संन्यास लेने के बाद वापसी का निश्चय किया है.

THEN and NOW कभी देख डर गए थे फैंस, सालभर में टेनिस स्टार ने बदला लुक

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने 33 साल की बारतोली के हवाले से लिखा है, 'मैं अगले साल से डब्ल्यूटीए सर्किट में वापसी की घोषणा से खुश हूं. मैं मैच के दौरान एक बार फिर अपने प्रशंसकों को देखने को तैयार हूं साथ ही कई अच्छे पल भी साझा करने को तैयार हूं.'

Advertisement

विंबलडन-2013 का खिताब जीतने के कुछ ही दिनों बाद बारतोली ने टेनिस से संन्यास ले लिया था. इसके बाद वह टीवी कमेंटेटर बन गई थीं. उनके नाम आठ डब्ल्यूटीए खिताब हैं. वह 2012 में अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग सात तक पहुंची हैं.

बारतोली अगले साल मार्च में कोर्ट पर वापसी करेंगी. वह मियामी ओपन से एक बार फिर टेनिस जगत में कदम रख सकती हैं. अपनी विश्व रैंकिंग को सुधारने के लिए उन्हें कुछ वाइल्ड कार्ड की जरूरत होगी. बारतोली का वापस आना फ्रांस के लिए बड़ी बात है जिसने 2003 के बाद से फेड कप नहीं जीता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement