Advertisement

मर्लन सैमुअल्स और कप्तान सैमी ने तोड़ा WT20 का वर्ल्ड रिकॉर्ड

WT20 के फाइनल में ‘मैन ऑफ द मैच’ रहे मध्यक्रम के बल्लेबाज मर्लन सैमुअल्स ने शानदार बल्लेबाजी से रविवार की रात एक वर्ल्ड रिकॉर्ड को ध्वस्त कर डाला.

वर्ल्ड टी20 के फाइनल में मैन ऑफ द मैच रहे मर्लन सैमुअल्स वर्ल्ड टी20 के फाइनल में मैन ऑफ द मैच रहे मर्लन सैमुअल्स
अभिजीत श्रीवास्तव
  • नई दिल्ली,
  • 04 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 6:58 PM IST

WT20 के फाइनल में ‘मैन ऑफ द मैच’ रहे मध्यक्रम के बल्लेबाज मर्लन सैमुअल्स ने शानदार बल्लेबाजी से रविवार की रात एक वर्ल्ड रिकॉर्ड को ध्वस्त कर डाला.

इस रोमांचक जीत के नायक रहे मर्लन सैमुअल्स ने अपनी 85 रनों की नाबाद पारी के दौरान 2012 के फाइनल में बनाया अपना ही रिकॉर्ड ध्वस्त कर डाला. यह रिकॉर्ड वर्ल्ड टी20 के फाइनल में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर का है. सैमुअल्स ने रविवार की रात जो पारी खेली, वह अब तक हुए वर्ल्ड टी20 के छह संस्करणों के फाइनल में किसी भी बल्लेबाज का सबसे बड़ा स्कोर है. इस दौरान सैमुअल्स ने खुद के ही बनाए रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा. 2012 में वेस्टइंडीज ने इस खिताब पर पहली बार कब्जा किया था और तब भी जीत के नायक मर्लन सैमुअल्स ही थे. सैमुअल्स ने तब श्रीलंका के खिलाफ 78 रन बनाए थे.

Advertisement

इसके साथ ही अब वो वर्ल्ड टी20 के फाइनल में दो अर्धशतक जड़ने वाले क्रिकेटर भी बन गए हैं. उन्होंने इसके लिए श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा की बराबरी की. संगकारा ने 2009 और 2014 में अपनी टीम के लिए अर्धशतक जड़े थे.

उधर डेरेन सैमी भी ऐसे पहले कप्तान बन गए हैं जिन्होंने दो बार वर्ल्ड टी20 का खिताब हासिल किया. यही मुकाम वेस्टइंडीज के चीफ सेलेक्टर ने भी 1979 में हासिल किया था जब वनडे वर्ल्ड कप में उनके नेतृत्व में वेस्टइंडीज की टीम लगातार दूसरी बार चैंपियन बनी थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement