Advertisement

बेल्जियम के फुटबॉलर फेलानी को इंग्लैंड में 'खूनी' कहकर चिढ़ाया

बेल्जियम के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी फेलानी इंग्लैंड में 2008 से खेल रहे हैं.

फेलानी फेलानी
विश्व मोहन मिश्र
  • लंदन,
  • 28 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 5:38 PM IST

मैनचेस्टर यूनाइटेड के मिडफील्डर मारुआने फेलानी ने 'आक्रामक फुटबॉलर' और 'खूनी' के नाम से बुलाए जाने की शिकायत की है. बेल्जियम के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी फेलानी इंग्लैंड में 2008 से खेल रहे हैं. इससे पहले, उन्होंने एवरटन के साथ इंग्लिश प्रीमियर लीग में हिस्सा लिया था. इसके बाद वह 2013 में मैनचेस्टर यूनाइटेड आ गए.

लिवरपूल ने की सबसे महंगी डील, इस डिफेंडर को 6.5 अरब रुपये में खरीदा

Advertisement

इस बर्ताव से फेलानी बहुत दुखी हैं. 30 साल के फेलानी ने कहा कि ऐसा लगता है मेरे लिए एक और दूसरों के लिए अलग नियम हैं. मैनचेस्टर यूनाइटेड के साथ उनका अनुबंध इस सीजन के आखिर में समाप्त हो जाएगा.

स्काई स्पोर्ट्स ने फेलानी के हवाले से लिखा है, 'उन्होंने मुझे आक्रामक खिलाड़ी और खूनी की संज्ञा दी है.' उन्होंने कहा, 'देखिए, मैं सनकी हूं. टीम कई बार मुश्किल जीतें चाहती हैं, लेकिन कई बार ऐसा हुआ है कि मैं खलनायक बनकर निकला हूं.'

फेलानी ने कहा, 'मैं क्या करूं, जब वो मेरे बाल खींचे तो? यह मजाक लगता है, लेकिन इससे वाकई तकलीफ होती है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement