Advertisement

मेरी कॉम ने इसलिए छोड़ा बॉक्सिंग के नेशनल ऑब्जर्वर का पद

'मैंने यह पद मांगा नहीं था, मुझसे इस पद को ग्रहण करने के लिए कहा गया था.’

मेरी कॉम मेरी कॉम
विश्व मोहन मिश्र
  • नई दिल्ली,
  • 01 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 2:15 PM IST

पांच बार की वर्ल्ड चैंपियन एमसी मेरी कॉम ने मुक्केबाजी में राष्ट्रीय पर्यवेक्षक के पद से इस्तीफा दे दिया है. खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के यह स्पष्ट करने के बाद कि कोई भी सक्रिय खिलाड़ी खेलों में राष्ट्रीय पर्यवेक्षक नहीं हो सकता, के बाद मेरी कॉम ने यह पद छोड़ा है. पिछले महीने पांचवां एशियाई चैंपियनशिप स्वर्ण पदक जीतने वाली मेरी कॉम ने कहा,‘मैंने दस दिन पहले ही खेलमंत्री से बात करने के बाद राष्ट्रीय पर्यवेक्षक के पद से इस्तीफा दे दिया. मैंने यह पद मांगा नहीं था, मुझसे इस पद को ग्रहण करने के लिए कहा गया था.’

Advertisement

उन्होंने कहा ,‘मैने तत्कालीन खेल सचिव इंजेती श्रीनिवास से उस समय पूछा भी था कि सक्रिय खिलाड़ियों को पर्यवेक्षक नहीं बनाने के बारे में क्या नियम है. उस समय मुझे बताया गया कि मैं यह पद स्वीकार कर लूं. मैंने मंत्रालय के आग्रह पर ऐसा किया और मैं किसी अनावश्यक विवाद में नहीं पड़ना चाहती जब मैंने वह पद मांगा ही नहीं था.’

तत्कालीन खेलमंत्री विजय गोयल ने मार्च में 12 राष्ट्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किए थे, जिनमें मेरी कॉम एक थीं. इस सूची में ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता निशानेबाज अभिनव बिंद्रा, दोहरे ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील, मुक्केबाज अखिल कुमार शामिल थे. सुशील और मेरी कॉम अभी भी सक्रिय खिलाड़ी हैं, जबकि अखिल अब अमेच्योर मुक्केबाज नहीं हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement