Advertisement

मैथ्यू वेड की ऑस्ट्रेलियाई टीम से छुट्टी, साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से बाहर

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए मैथ्यू वेड की ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम से छुट्टी हो गई है. वेड को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलने वाली 19 सदस्यीय टीम में नहीं रखा गया.

Matthew Wade (AFP) Matthew Wade (AFP)
aajtak.in
  • सिडनी,
  • 27 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 10:47 AM IST
  • मैथ्यू वेड को 19 सदस्यीय टीम में नहीं रखा गया
  • वेड की जगह ट्रेविस हेड को टेस्ट स्क्वॉड में जगह मिली है
  • हालांकि प्रस्तावित टेस्ट सीरीज की अभी पुष्टि नहीं हुई है

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए मैथ्यू वेड की ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम से छुट्टी हो गई है. वेड को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलने वाली 19 सदस्यीय टीम में नहीं रखा गया. लेकिन वह न्यूजीलैंड से टी20 सीरीज खेलने वाली टीम में हैं.

ये दौरे मार्च में होंगे हालांकि प्रस्तावित टेस्ट सीरीज की अभी पुष्टि नहीं हुई है. कप्तान टिम पेन के साथ रिजर्व विकेटकीपर के तौर पर एलेक्स कैरी को रखा गया है. वहीं, वेड की जगह ट्रेविस हेड को चुना गया, जिन्हें भारत के खिलाफ ब्रिस्बेन में अंतिम टेस्ट में नहीं चुना गया था.

Advertisement

एरॉन फिंच टी20 टीम के कप्तान होंगे. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार को कहा कि टेस्ट सीरीज के कार्यक्रम में बदलाव होने पर भी टी20 टीम नहीं बदली जाएगी.

देखें- आजतक LIVE TV

भारत ने चार मैचों की टेस्ट सीरीज में आस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया. वहीं, दक्षिण अफ्रीका टीम पाकिस्तान में दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है.

ऑस्ट्रेलिया टीम -

टेस्ट : टिम पेन (कप्तान), पैट कमिंस, सीन एबॉट, एलेक्स कैरी, कैमरन ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, मोइजेस हेनरिक्स, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, माइकल नेसर, जेम्स पैटिंसन, विल पुकोवस्की, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्क स्टीकेटी, मिशेल स्वेपसन, डेविड वॉर्नर.

टी20 : एरॉन फिंच (कप्तान), मैथ्यू वेड, एश्टन एगर, जैसन बेहरेनडोर्फ, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, बेन मैक्डरमॉट, रिले मेरेडिथ, जोश फिलिप, जे. रिचर्डसन, केन रिचर्डसन, डेनियल सैम्स, तनवीर संघा, डार्सी शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, एश्टोन टर्नर, एंड्रयू टाई, एडम जाम्पा.
 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement