Advertisement

मेसी का ये सपना अब भी अधूरा... अर्जेंटीना के लिए जीतना चाहते हैं बड़ा टूर्नामेंट

लियोनेल मेसी ने अपने शानदार करियर के दौरान बार्सिलोना की तरफ से प्रत्येक खिताब जीता है, लेकिन अर्जेंटीना के लिए कोई बड़ा खिताब जीतने का उनका सपना अब भी अधूरा है.

Lionel Messi (Getty) Lionel Messi (Getty)
aajtak.in
  • साओ पाउलो,
  • 14 जून 2021,
  • अपडेटेड 10:53 AM IST
  • कोपा अमेरिका जीतकर अपना सबसे बड़ा सपना पूरा करना चाहते हैं मेसी
  • बोले- इस सपने को पूरा करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ूंगा

लियोनेल मेसी ने अपने शानदार करियर के दौरान बार्सिलोना की तरफ से प्रत्येक खिताब जीता है, लेकिन अर्जेंटीना के लिए कोई बड़ा खिताब जीतने का उनका सपना अब भी अधूरा है.

मेसी अब 33 साल के हैं और उनके पास कोपा अमेरिका फुटबॉल टूर्नामेंट जीतकर यह सपना पूरा करने का संभवत: आखिरी मौका है. यह स्टार फुटबॉलर इस बार अपने अधूरे सपने को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है.

Advertisement

अर्जेंटीना कोपा अमेरिका में अपने अभियान की शुरुआत सोमवार को रियो डि जेनेरियो में चिली के खिलाफ करेगा. कोलंबिया और अर्जेंटीना को सह मेजबान से हटाए जाने के बाद ब्राजील को अंतिम क्षणों में इस टूर्नामेंट की मेजबानी सौंपी गई थी.

मेसी ने रियो में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'मैं हमेशा अपनी टीम के लिए उपलब्ध रहता हूं. मेरा सबसे बड़ा सपना अपनी राष्ट्रीय टीम के साथ खिताब जीतना है.'

उन्होंने कहा, 'मैं कई बार इसके करीब पहुंचा. ऐसा नहीं हो पाया, लेकिन मैं प्रयास जारी रखूंगा. मैं इस सपने को पूरा करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ूंगा.'
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement