Advertisement

दिग्गज मेसी का कमाल, बार्सिलोना का 6000वां लीग गोल दागा

31 साल के सुपर स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी 2009 में बार्सिलोना का 5000वां गोल भी दाग चुके हैं. मेसी फीफा वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन के तनाव से उबर चुके हैं. नॉकआउट मुकाबले में फ्रांस ने अर्जेंटीना को 4-3 से हरा दिया था.

लियोनेल मेसी लियोनेल मेसी
विश्व मोहन मिश्र
  • मैड्रिड,
  • 19 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 9:48 AM IST

लियोनेल मेसी ने बार्सीलोना का स्पेनिश लीग में 6000वां गोल दागा, जिससे टीम ने खिताब बचाने के अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की.

मेसी ने कैंप नाउ में बार्सिलोना की अलावेस पर 3-0 की जीत के दौरान 64वें मिनट में फ्री किक पर टीम की ओर से पहला गोल दागा. उन्होंने इंजुरी टाइम के दूसरे मिनट टीम की ओर से तीसरा गोल भी किया.

Advertisement

इस बीच स्थानापन्न खिलाड़ी फिलिप कोटिन्हो ने 83वें मिनट में बार्सिलोना की ओर से दूसरा गोल किया. मेसी ने 2009 में बार्सिलोना का 5000वां गोल भी दागा था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement