Advertisement

लियोनेल मेसी बने FIFA प्लेयर ऑफ द ईयर, छठी बार जीता यह अवॉर्ड

बार्सिलोना के स्टार स्ट्राइकर लियोनेल मेसी ने फीफा का वर्ष का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार हासिल किया है, जबकि महिलाओं में अमेरिका की फॉरवर्ड मेगन रापिनो ने यह अवॉर्ड जीता

The Best FIFA Football Awards 2019 The Best FIFA Football Awards 2019
aajtak.in
  • मिलान,
  • 24 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 11:05 AM IST

बार्सिलोना के स्टार स्ट्राइकर लियोनेल मेसी ने फीफा का 'वर्ष का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी' का पुरस्कार हासिल किया है, जबकि महिलाओं में अमेरिका की फॉरवर्ड मेगन रापिनो ने यह अवॉर्ड जीता. सोमवार देर रात मिलान के Teatro alla Scala में आयोजित शानदार समारोह में फीफा अवॉर्ड्स की घोषणा की गई.

32 साल के मेसी छठी बार इस प्रतिष्ठित पुरस्कार पर कब्जा जमाने में कामयाब रहे. बार्सिलोना को पिछले सीजन में ला लिगा चैम्पियन बनाने और चैम्पियंस लीग के सेमीफाइनल में पहुंचाने में मेसी का अहम योगदान रहा. इससे पहले अर्जेंटीना के मेसी ने 2009, 2010, 2011, 2012, 2015 में यह पुरस्कार जीता था.

Advertisement

इस बार जुवेंटस के क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लिवरपूल के वर्जिल वैन डाइक इस अवॉर्ड से चूक गए. मेसी के प्रतिद्वंद्वी क्रिस्टियानो रोनाल्डो (2008, 2013, 2014, 2016, 2017) ने यह पुरस्कार पांच बार जीता है.

2019: FIFA प्लेयर ऑफ द ईयर अवॉर्ड

1. लियोनेस मेसी (बार्सिलोना): 46 अंक

2. वर्जिल वैन डाइक (लिवरपूल ): 38 अंक

3. क्रिस्टियानो रोनाल्डो (जुवेंटस ): 36 अंक

जुलाई में अमेरिका को महिलाओं का विश्व कप खिताब जिताने वाली रापिनो को इस पुरस्कार से नवाजा गया. उन्होंने टूर्नामेंट में छह गोल किए और टॉप स्कोरर के रूप में गोल्डन बूट और टॉप खिलाड़ी के रूप में गोल्डन बॉल हासिल की.

इंग्लिश क्लब लिवरपूल के कोच जुर्गन क्लॉप को पुरुषों का सर्वश्रेष्ठ कोच चुना गया, जबकि महिला वर्ग में सर्वश्रेष्ठ कोच का पुरस्कार अमेरिका की राष्ट्रीय टीम की कोच जिल एलिस को मिला.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement