दिल्ली कैपिटल्स के 163 रनों के लक्ष्य के जवाब में मुंबई इंडियंस ने 19.4 ओवर में 5 विकेट गंवा कर 166 रन बना लिए और 5 विकेट से ये मैच जीत लिया. मुंबई की टीम पॉइंट्स टेबल में अब दिल्ली को पीछे छोड़ते हुए टॉप पर पहुंच गई.
18 ओवर खत्म होने के बाद मुंबई इंडियंस टीम का स्कोर 153 रन 5 विकेट के नुकसान पर है. क्रुणाल पंड्या (1 रन) और कीरोन पोलार्ड (9 रन) क्रीज पर हैं.
17 ओवर खत्म होने के बाद मुंबई इंडियंस टीम का स्कोर 145 रन 4 विकेट के नुकसान पर है. ईशान किशन (22 रन) और कीरोन पोलार्ड (8 रन) क्रीज पर हैं.
15 ओवर खत्म होने के बाद मुंबई इंडियंस टीम का स्कोर 130 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. ईशान किशन (16 रन) और हार्दिक पंड्या (0 रन) क्रीज पर हैं.
14 ओवर खत्म होने के बाद मुंबई इंडियंस टीम का स्कोर 116 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. ईशान किशन (15 रन) और सूर्यकुमार यादव (40 रन) क्रीज पर हैं.
12 ओवर खत्म होने के बाद मुंबई इंडियंस टीम का स्कोर 90 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. ईशान किशन (2 रन) और सूर्यकुमार यादव (27 रन) क्रीज पर हैं.
11 ओवर खत्म होने के बाद मुंबई इंडियंस टीम का स्कोर 81 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. ईशान किशन (0 रन) और सूर्यकुमार यादव (20 रन) क्रीज पर हैं.
10 ओवर खत्म होने के बाद मुंबई इंडियंस टीम का स्कोर 78 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. ईशान किशन (0 रन) और सूर्यकुमार यादव (19 रन) क्रीज पर हैं.
9 ओवर खत्म होने के बाद मुंबई इंडियंस टीम का स्कोर 72 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. क्विंटन डि कॉक (52 रन) और सूर्यकुमार यादव (14 रन) क्रीज पर हैं.
8 ओवर खत्म होने के बाद मुंबई इंडियंस टीम का स्कोर 60 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. क्विंटन डि कॉक (42 रन) और सूर्यकुमार यादव (12 रन) क्रीज पर हैं.
7 ओवर खत्म होने के बाद मुंबई इंडियंस टीम का स्कोर 52 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. क्विंटन डि कॉक (40 रन) और सूर्यकुमार यादव (6 रन) क्रीज पर हैं.
6 ओवर खत्म होने के बाद मुंबई इंडियंस टीम का स्कोर 44 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. क्विंटन डि कॉक (38 रन) और सूर्यकुमार यादव (0 रन) क्रीज पर हैं.
5 ओवर खत्म होने के बाद मुंबई इंडियंस टीम का स्कोर 31 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. क्विंटन डि कॉक (25 रन) और सूर्यकुमार यादव (0 रन) क्रीज पर हैं.
4 ओवर खत्म होने के बाद मुंबई इंडियंस टीम का स्कोर 24 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. क्विंटन डि कॉक (18 रन) और रोहित शर्मा (5 रन) क्रीज पर हैं.
3 ओवर खत्म होने के बाद मुंबई इंडियंस टीम का स्कोर 12 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. क्विंटन डि कॉक (7 रन) और रोहित शर्मा (4 रन) क्रीज पर हैं.
2 ओवर खत्म होने के बाद मुंबई इंडियंस टीम का स्कोर 7 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. क्विंटन डि कॉक (4 रन) और रोहित शर्मा (2 रन) क्रीज पर हैं.
1 ओवर खत्म होने के बाद मुंबई इंडियंस टीम का स्कोर 3 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. क्विंटन डि कॉक (1 रन) और रोहित शर्मा (1 रन) क्रीज पर हैं.
पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में 4 विकेट गंवा कर 162 रन बनाए और मुंबई इंडियंस को जीत के लिए 163 रनों का टारगेट दिया. दिल्ली कैपिटल्स के लिए शिखर धवन से सबसे ज्यादा 69 रन बनाए. वहीं, कप्तान श्रेयस अय्यर ने 42 रनों की पारी खेली.
19 ओवर खत्म होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स टीम का स्कोर 150 रन 4 विकेट के नुकसान पर है. एलेक्स केरी (9 रन) और शिखर धवन (62 रन) क्रीज पर हैं.
18 ओवर खत्म होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स टीम का स्कोर 142 रन 4 विकेट के नुकसान पर है. एलेक्स केरी (7 रन) और शिखर धवन (56 रन) क्रीज पर हैं.
17 ओवर खत्म होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स टीम का स्कोर 135 रन 4 विकेट के नुकसान पर है. एलेक्स केरी (2 रन) और शिखर धवन (54 रन) क्रीज पर हैं.
16 ओवर खत्म होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स टीम का स्कोर 127 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. मार्कस स्टोइनिस (11 रन) और शिखर धवन (50 रन) क्रीज पर हैं.
15 ओवर खत्म होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स टीम का स्कोर 111 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. मार्कस स्टोइनिस (2 रन) और शिखर धवन (45 रन) क्रीज पर हैं.
14 ओवर खत्म होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स टीम का स्कोर 103 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. श्रेयस अय्यर (37 रन) और शिखर धवन (44 रन) क्रीज पर हैं.
13 ओवर खत्म होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स टीम का स्कोर 95 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. श्रेयस अय्यर (35 रन) और शिखर धवन (38 रन) क्रीज पर हैं.
12 ओवर खत्म होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स टीम का स्कोर 91 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. श्रेयस अय्यर (33 रन) और शिखर धवन (36 रन) क्रीज पर हैं.
10 ओवर खत्म होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स टीम का स्कोर 80 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. श्रेयस अय्यर (29 रन) और शिखर धवन (29 रन) क्रीज पर हैं.
9 ओवर खत्म होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स टीम का स्कोर 67 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. श्रेयस अय्यर (18 रन) और शिखर धवन (28 रन) क्रीज पर हैं.
8 ओवर खत्म होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स टीम का स्कोर 61 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. श्रेयस अय्यर (16 रन) और शिखर धवन (24 रन) क्रीज पर हैं.
6 ओवर खत्म होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स टीम का स्कोर 46 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. श्रेयस अय्यर (10 रन) और शिखर धवन (15 रन) क्रीज पर हैं.
5 ओवर खत्म होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 32 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. श्रेयस अय्यर (1 रन) और शिखर धवन (10 रन) क्रीज पर हैं.
4 ओवर खत्म होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 23 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. अजिंक्य रहाणे (15 रन) और शिखर धवन (2 रन) क्रीज पर हैं.
3 ओवर खत्म होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 22 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. अजिंक्य रहाणे (15 रन) और शिखर धवन (1 रन) क्रीज पर हैं.
2 ओवर खत्म होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 17 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. अजिंक्य रहाणे (11 रन) और शिखर धवन (0 रन) क्रीज पर हैं.
1 ओवर खत्म होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 7 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. अजिंक्य रहाणे (3 रन) और शिखर धवन (0 रन) क्रीज पर हैं.
दिल्ली कैपिटल्स: पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, एलेक्स केरी, मार्कस स्टोइनिस, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कैगिसो रबाडा, एनरिक नार्टजे.
मुंबई इंडियंस: क्विंटन डी कॉक, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, जेम्स पैटिंसन, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह.
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है और मुंबई इंडियंस को गेंदबाजी सौंपी है.
मुंबई इंडियंस
रोहित शर्मा (कप्तान), आदित्य तारे, अनमोलप्रीत सिंह, अनुकूल रॉय, क्रिस लिन, धवल कुलकर्णी, दिग्विजय देशमुख, हार्दिक पंड्या, ईशान किशन, जेम्स पेटिंसन, जसप्रीत बुमराह, जयंत यादव, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, मिशेल मैक्लेनघन, मोहसिन खान, नाथन कूल्टर नाइल, प्रिंस बलवंत राय, क्विंटन डि कॉक, राहुल चाहर, सौरभ तिवारी, शेरफेन रदरफोर्ड, सूर्यकुमार यादव, ट्रेंट बोल्ट.
दिल्ली कैपिटल्स
श्रेयस अय्यर (कप्तान), रविचंद्रन अश्विन, शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, शिमरॉन हेटमेयर, कैगिसो रबाडा, अजिंक्य रहाणे, अमित मिश्रा, ऋषभ पंत, ईशांत शर्मा, अक्षर पटेल, संदीप लमिछाने, कीमो पॉल, डेनियल सैम्स, मोहित शर्मा, एनरिक नोर्तजे, एलेक्स कैरी, अवेश खान, तुषार देशपांडे, हर्षल पटेल, मार्कस स्टोइनिस, ललित यादव.
मुंबई इंडियंस इतने ही मैचों में 4 जीत के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है. अगर किसी मामले में एक टीम का पलड़ा भारी है तो वह तेज गेंदबाजों के अनुभव के मामले में मुंबई इंडियंस का. जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट के पास वर्षों का अनुभव है और वे निर्णायक साबित हो सकते हैं.
दोनों का बल्लेबाजी शीर्ष क्रम जबर्दस्त है और मध्यक्रम बेहद मजबूत. इसके साथ ही दोनों के पास धारदार गेंदबाजी आक्रमण है. दिल्ली कैपिटल्स 6 मैचों में 5 मुकाबले जीतकर टॉप पर है.
आईपीएल के 13वें सीजन के 27वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) और मुंबई इंडियंस (MI) की टीमें आमने-सामने होंगी. मौजूदा सत्र में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहीं इन दोनों टीमों की जंग में कई महारथियों के आपसी मुकाबलों पर भी नजरें रहेंगी. अबुधाबी में यह मुकाबला शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा.