Advertisement

पूरे राजकीय सम्मान के साथ होगा मिल्खा सिंह का अंतिम संस्कार

स्वतंत्र भारत के सबसे बड़े खिलाड़ियों में से एक मिल्खा सिंह का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ शनिवार की शाम चंडीगढ़ में किया जाएगा. उनका कोरोना संक्रमण से एक महीने तक जूझने के बाद शुक्रवार देर रात निधन हो गया.

Milkha Singh (Getty) Milkha Singh (Getty)
aajtak.in
  • चंडीगढ़,
  • 19 जून 2021,
  • अपडेटेड 2:01 PM IST
  • कोरोना संक्रमण से एक महीने तक जूझने के बाद मिल्खा सिंह का निधन हो गया
  • पंजाब सरकार ने एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है

स्वतंत्र भारत के सबसे बड़े खिलाड़ियों में से एक मिल्खा सिंह का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ शनिवार की शाम चंडीगढ़ में किया जाएगा. उनका कोरोना संक्रमण से एक महीने तक जूझने के बाद शुक्रवार देर रात निधन हो गया.

पंजाब सरकार ने मिल्खा सिंह के निधन पर एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है. मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने ट्वीट किया ,‘मैंने निर्देश दिया है कि दिवंगत मिल्खा सिंह जी का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा.’

Advertisement

उन्होंने लिखा, ‘इसके साथ ही इस महान खिलाड़ी के प्रति सम्मान स्वरूप पंजाब में एक दिन का राजकीय शोक रहेगा.’

इससे पहले उन्होंने ट्वीट किया था, ‘मिल्खा सिंह जी के निधन से दुखी और स्तब्ध हूं. इससे भारत और पंजाब के लिए एक युग का अंत हो गया. उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदना. वह आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत रहेंगे.’

मिल्खा सिंह के परिवार के एक प्रवक्ता ने कहा था, ‘अंतिम संस्कार शनिवार को शाम पांच बजे होगा.’ मिल्खा के परिवार में पुत्र गोल्फर जीव मिल्खा सिंह और तीन बेटियां हैं. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि भारत ने एक महान खिलाड़ी को खो दिया.

उन्होंने कहा, ‘मिल्खा जी हमारे बीच नहीं रहे, लेकिन वह देश का नाम रोशन करने के लिए हर भारतीय को प्रेरित करते रहेंगे. फ्लाइंग सिख हमेशा भारतीयों के दिल में रहेगा.’

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement