Advertisement

हॉकी के जादूगर थे मोहम्मद शाहिदः कपिल देव

भारतीय क्रिकेट दिग्गज कपिल देव ने हॉकी स्टार मोहम्मद शाहिद के निधन पर दुख व्यक्त किया है. कपिल ने अपने फन के माहिर शाहिद को ‘हॉकी का जादूगर’ करार दिया.

कपिल देव कपिल देव
अभिजीत श्रीवास्तव
  • नई दिल्ली,
  • 20 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 4:49 PM IST

भारतीय क्रिकेट दिग्गज कपिल देव ने हॉकी स्टार मोहम्मद शाहिद के निधन पर दुख व्यक्त किया है. कपिल ने अपने फन के माहिर शाहिद को ‘हॉकी का जादूगर’ करार दिया.

मोहम्मद शाहिद 1980 में मास्को ओलंपिक की उस हॉकी टीम के हिस्सा थे जिसने गोल्ड पर कब्जा किया था. मल्टीपल ऑर्गन फेलियर से पीड़ित शाहिद का बुधवार को निधन हो गया. उनका अंतिम संस्कार उनके जन्म स्थल वाराणसी में होगा. मोहम्मद शाहिद को हॉकी का कपिल देव कहा जाता था.

Advertisement

56 वर्षीय शाहिद की मौत पर कपिल देव ने कहा, ‘मैं उम्मीद कर रहा था कि वो जिंगदी के इस जंग को जीत लेंगे. मैं उनके परिवार के लिए शोकाकुल हूं.’

उन्होंने कहा, ‘शाहिद एक शानदार एथलीट और प्रतिभाशाली खिलाड़ी थे. वो मेरे हीरो थे. उन दिनों क्रिकेट और हॉकी की पहुंच लगभग बराबर थी. मैं शाहिद को अकसर भारत के लिए गोल करते हुए देखा करता था. मैंने मैदान पर बहुत हॉकी नहीं देखी है लेकिन टीवी या रेडियो पर कमेंट्री के माध्यम से सुना करता था कि वो सबसे ज्यादा मार्क किए जाने वाले भारतीय हॉकी खिलाड़ी थे. आज यदि किसी को उनकी योग्यता पर शक हो तो वो 80 के दशक के पाकिस्तानी प्लेयर्स से ये पूछ सकता है. वो बताएंगे कि शाहिद का पाकिस्तानी खेमे में कितना आतंक था और वो शाहिद की कितनी इज्जत करते हैं.’

Advertisement

ओलंपिक गोल्ड के अलावा शाहिद 1982 एशियाड में सिल्वर और 1986 में ब्रॉन्ज जीतने वाली टीम के सदस्य भी थे. कपिल ने उन्हें बेहद सरल और भद्र व्यक्ति बताया.

कपिल ने कहा, ‘हमारे पीढ़ी के कई क्रिकेटर शाहिद की ड्रिब्लिंग स्किल की बातें ड्रेसिंग रूम में किया करते थे. मैंने ध्यानचंद को खेलते नहीं देखा लेकिन शाहिद को एक शब्द में ‘जादूगर’ जरूर कह सकता हूं.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement