Advertisement

देश का मिजाज: 'उड़नपरी' हिमा दास लोकप्रियता के ट्रैक पर सबसे आगे

आजतक और कार्वी इनसाइट्स के सर्वे 'देश का मिजाज' में असमिया धाविका ने अपनी उपलब्धियों का लोहा मनवाया. फॉर्म में वापसी के लिए जूझ रहीं बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु और साइना नेहवाल के अलावा टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा को पछाड़कर 19 साल की उड़नपरी हिमा दास सर्वे में पहले स्थान पर हैं.

हिमा दास (Photo:Twitter) हिमा दास (Photo:Twitter)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 10:26 AM IST

'धिंग एक्सप्रेस' के नाम से मशहूर हिमा दास आजतक और कार्वी इनसाइट्स के सर्वे 'देश का मिजाज' में भी छा गई हैं. इस सर्वे में असमिया धाविका ने अपनी उपलब्धियों का लोहा मनवाया. फॉर्म में वापसी के लिए जूझ रहीं बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु और साइना नेहवाल के अलावा टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा  को पछाड़कर 19 साल की उड़नपरी हिमा दास सर्वे में पहले स्थान पर हैं.

Advertisement

हाल ही में यूरोप में 200 और 400 मीटर में कुल 5 स्वर्ण पदक जीतने वाली हिमा न सिर्फ ट्रैक पर अपने शानदार प्रदर्शन से 'लोकप्रियता चार्ट' पर छा गईं, बल्कि अपने गतिशील व्यक्तित्व और सोशल मीडिया पर मिली जोरदार प्रतिक्रियाओं से मैदान के बाहर भी अपना वर्चस्व बनाने में कामयाब रहीं.

2019 में नंबर-1 महिला खिलाड़ी कौन ?

- हिमा दास: 13%

- सानिया मिर्जा: 8%

- पीवी सिंधु: 7%

- साइना नेहवाल: 7%

- एमसी मेरी कॉम: 5%

विश्व एथलेटिक्स चैम्पिनशिप 2019 और फिर ओलंपिक 2020 के लिए क्वालिफाई करने की बात की जाए, तो लोगों की अपेक्षाओं का सामना करते हुए शायद ही किसी महिला खिलाड़ी ने इतने आत्मविश्वास और परिपक्वता का परिचय दिया हो. हिमा की किशोरावस्था देखते हुए उनकी परिपक्वता अधिक प्रभावशाली है.

... इसके बावजूद भारत की पसंद में कोई बदलाव नहीं आया है. दुख की बात है कि अभी भी खेल में बहुत कम विविधता है. सर्वे में टॉप-10 खिलाड़ियों की सूची में सात क्रिकेटरों का शीर्ष पर रहना चिंताजनक है. इस सूची में फुटबॉलर सुनील छेत्री, कबड्डी खिलाड़ी अनूप कुमार और भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा ऐसे तीन खिलाड़ी हैं, जो क्रिकेट के साम्राज्य को चुनौती देने में कामयाब रहे.

Advertisement

2019 में नंबर-1 पुरुष खिलाड़ी कौन ?

- विराट कोहली: 18%

- एमएस धोनी : 15%

- रोहित शर्मा: 14%

- हार्दिक पंड्या: 4%

- जसप्रीत बुमराह: 4%

2019 के वर्ल्ड कप के प्रदर्शन में भारी गिरावट के बावजूद इस सर्वे में विश्व के नंबर वन बल्लेबाज (टेस्ट और वनडे) विराट कोहली एक बार फिर शीर्ष पर रहे. वर्ल्ड कप में कम स्ट्राइक रेट की वजह से आलोचकों के निशाने पर रहने के वावजूद महेंद्र सिंह धोनी नंबर-2 पर रहे. सर्वे में शामिल प्रतिभागियों का मानना है कि 38 साल के इस विकेटकीपर बल्लेबाज के पास अब भी कुछ साल का खेल बचा है और वह अंतिम एकादश में चुने जाने योग्य है.

टूर्नामेंट में भारत के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहे टीम इंडिया के उपकप्तान और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में मुंबई इंडियंस के मौजूदा चैम्पियन कप्तान रोहित शर्मा नवीनतम सर्वे में धोनी के बाद तीसरे स्थान पर हैं. वह कोहली और धोनी के अलावा एकमात्र खिलाड़ी हैं, जिन्होंने सर्वे में दोहरे अंकों में स्कोर किया. उधर, विवादों में फंसे हार्दिक पंड्या उनसे 10 अंक पीछे रहे.

इस सर्वे ने स्पष्ट कर दिया कि बल्लेबाजों की आतिशबाजी से लोग आसानी से प्रभावित होते हैं और गेंदबाजों के प्रयासों को भूल जाते हैं. ICC की वनडे रैंकिंग में नंबर-1 गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पांचवें स्थान पर हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement