Advertisement

IPL: कप्तान मॉर्गन को झटका, CSK खिलाफ मैच गंवाया और अब लगा जुर्माना

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को आईपीएल के 14वें सीजन के 15वां मैच में हार का सामना करना पड़ा. टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 18 रनों से मैच गंवाया और उसके बाद कप्तान इयोन मॉर्गन पर जुर्माना लगाया गया है.

Eoin Morgan (© BCCI/IPL Eoin Morgan (© BCCI/IPL
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 22 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 8:13 AM IST
  • KKR की टीम ने CSK के खिलाफ 18 रनों से मैच गंवाया
  • इयोन मोर्गन की टीम धीमी ओवर गति की दोषी पाई गई 

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को आईपीएल के 14वें सीजन के 15वां मैच में हार का सामना करना पड़ा. टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 18 रनों से मैच गंवाया और उसके बाद कप्तान इयोन मॉर्गन पर जुर्माना लगाया गया है. मोर्गन की टीम चेन्नई के खिलाफ धीमी ओवर गति की दोषी पाई गई.  

आईपीएल ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान इयोन मॉर्गन पर जुर्माना लगाया गया है, क्योंकि उनकी टीम ने 21 अप्रैल को मुंबई में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आईपीएल 2021 के मुकाबले में धीमी ओवर गति से गेंदबाजी की थी.’ 

Advertisement

बयान के अनुसार, ‘आईपीएल आचार संहित के तहत न्यूनतम ओवर गति अपराध से संबंधित यह टीम का सत्र का पहला अपराध है, इसलिए मॉर्गन पर 12 लाख रुपये जुर्माना लगाया गया.'

मॉर्गन इस सीजन में धोमी ओवर गति के लिए जुर्माना भरने वाले तीसरे कप्तान हैं. इससे पहले मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा और चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगा था.  

कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान इयोन मोर्गन ने मैच के बाद कहा, ‘यह मैच उतार-चढ़ाव से भरा हुआ था. गेंदबाजी में पावरप्ले के दौरान हम आगे थे, लेकिन बाद में थोड़ी ढीली गेंदबाजी हुई और चेन्नई ने 200 से अधिक रन बना लिये. फिर हमारी खराब शुरुआत हुई. लेकिन मैं इस बात से खुश हूं कि हमारे निचले मध्यक्रम ने काफी अच्छा प्रदर्शन कर हमें मैच में बनाए रखा था.

Advertisement

चेन्नई अब 4 मैचों में 3 जीत के साथ 6 अंक अर्जित कर लिये हैं. अब वह बेहतर नेट रन रेट के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर है. कोलकाता की इतने ही मैचों में यह तीसरी हार है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement