Advertisement

क्रिस मॉरिस ने IPL Auction में रचा इतिहास, युवराज का रिकॉर्ड तोड़ बने सबसे महंगे खिलाड़ी

साउथ अफ्रीका के ऑलरांउडर क्रिस मॉरिस ने आईपीएल की नीलामी में इतिहास रच दिया है. मॉरिस को राजस्थान रॉयल्स ने 16.25 करोड़ रुपये में खरीदा है. आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. 

Most expensive buy ever in any IPL Auction Chris Morris to RR for 16.25 crores Most expensive buy ever in any IPL Auction Chris Morris to RR for 16.25 crores
aajtak.in
  • चेन्नई,
  • 18 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 8:30 AM IST
  • क्रिस मॉरिस ने आईपीएल नीलामी में लाया तूफान
  • युवराज सिंह का छह साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ डाला

साउथ अफ्रीका के ऑलरांउडर क्रिस मॉरिस ने आईपीएल की नीलामी में इतिहास रच दिया है. 33 साल के मॉरिस को राजस्थान रॉयल्स ने 16.25 करोड़ रुपये में खरीदा है. वह आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. 

उन्होंने युवराज सिंह को इस मामले में पीछे छोड़ दिया है. युवराज को दिल्ली डेयरडेविल्स ने 2015 में 16 करोड़ में खरीदा था. साथ ही यह अफ्रीकी धुरंधर विराट कोहली के बाद आईपीएल में सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाला खिलाड़ी बन गया है.

Advertisement

आरसीबी के विराट की सैलरी 17 करोड़ रुपये है. मॉरिस ने नीलामी में अपना बेस प्राइस 75 लाख रखा था. मुंबई इंडियंस, पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने भी मॉरिस को खरीदने के लिए जद्दोजहद की, लेकिन राजस्थान ने अंत में बाजी मारी.

IPL Auction: सबसे महंगे -

1. क्रिस मॉरिस - 2021 में 16.25 करोड़ (RR ने खरीदा)

2. युवराज सिंह - 2015 में 16.00 करोड़ (दिल्ली ने खरीदा)

3. पैट कमिंस - 2020 में 15.50 करोड़ (KKR ने खरीदा)

4. काइल जैमिसन- 2021 में 15.00 करोड़ (RCB ने खरीदा)

5. बेन स्टोक्स - 2017 में 14.50 करोड़ (RPS ने खरीदा)

6. ग्लेन मैक्सवेल- 2021 में 14.25 करोड़ (RCB ने खरीदा)

क्रिस मॉरिस को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने इस साल रिलीज कर दिया था. मॉरिस पिछले सीजन में आरसीबी के लिए गेंद से दमदार प्रदर्शन किया था. आखिरी ओवरों में वह अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से किसी भी गेंदबाजी अटैक की धज्जियां उड़ाने का भी दमखम रखते हैं.

Advertisement

क्रिस मॉरिस 2015 के आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल चुके हैं. मॉरिस पहली बार आईपीएल में 2013 के सीजन में सीएसके के लिए खेले थे. वह दिल्ली कैपिटल्स के लिए भी खेल चुके हैं.

क्रिस मॉरिस ने आईपीएल में 70 मैचों में 23.95 की औसत से 551 रन बनाए हैं, जिसमें दो अर्धशतक शामिल हैं. उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 82 रन रहा है. 

मॉरिस ने 23.98 की औसत से 80 विकेट भी लिये हैं. 23 रन देकर 4 विकेट उनका बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन रहा है. मॉरिस के रूप में राजस्थान की टीम को एक बेहतरीन ऑलराउंडर मिल गया है. बेन स्टोक्स, जोस बटलर और जोफ्रा आर्चर पहले ही से टीम के साथ जुड़े हुए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement