Advertisement

शमी को IPL से कितनी मदद मिली? ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले कही ये बात

तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) में शानदार प्रदर्शन के बाद अच्छी लय में हैं. शमी का यह आईपीएल सीजन सर्वश्रेष्ठ रहा, जिसमें वह 20 विकेट चटकाए.

KXIP: Mohammad Shami (PTI) KXIP: Mohammad Shami (PTI)
aajtak.in
  • सिडनी,
  • 21 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 6:02 PM IST
  • 'मेरे IPL प्रदर्शन ने इस ऑस्ट्रेलिया दौरे से दबाव हटा दिया'
  • शमी का यह सीजन बेहतरीन रहा, KXIP के लिए 20 विकेट चटकाए
  • बोले- गेंदबाजी और अपनी फिटनेस पर काफी काम किया है

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) में शानदार प्रदर्शन के बाद अच्छी लय में हैं, जिससे वह बिना किसी दबाव के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बड़ी टेस्ट सीरीज के लिए तैयारी कर पाए.

30 साल के शमी का यह आईपीएल सीजन सर्वश्रेष्ठ रहा, जिसमें उन्होंने किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के लिए 20 विकेट चटकाए, जिसमें मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ ‘डबल सुपर ओवर’ मैच में 5 रनों का शानदार बचाव करना भी शामिल रहा.

Advertisement

शमी ने शनिवार को बीसीसीआई डॉट टीवी से कहा, ‘आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए मेरे प्रदर्शन ने मुझे काफी आत्मविश्वास दिया और मुझे सही स्थिति में पहुंचा दिया.’

शमी को लगता है कि आईपीएल में अच्छे प्रदर्शन ने उन पर से दबाव हटा दिया. उन्होंने कहा, ‘सबसे बड़ा फायदा यह है कि मैं अब बिना किसी दबाव के आगामी सीरीज के लिए तैयारी कर सकता हूं. मेरे ऊपर कोई दबाव नहीं है. मैं इस समय काफी सहज हूं.’

 देखें: आजतक LIVE TV 

उन्होंने कहा, ‘मैंने लॉकडाउन में अपनी गेंदबाजी और अपनी फिटनेस पर काफी काम किया है. मैं जानता था कि आईपीएल का आयोजन होना ही है और मैं इसके लिए खुद ही तैयारी में जुटा था.’

शमी ने कहा कि इस दौरे पर टेस्ट सीरीज उनके लिए प्राथमिकता है और वह पिछले एक हफ्ते से ट्रेनिंग सत्र के दौरान कड़ी मेहनत कर रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘यह दौरा काफी लंबा होगा. शुरुआत सफेद गेंद के क्रिकेट से होगी, जिसके बाद गुलाबी और लाल गेंद के टेस्ट खेले जाएंगे. मेरा ध्यान हमेशा लाल गेंद का क्रिकेट रहा है और मैं अपनी लेंथ और सीम मूवमेंट पर काम कर रहा हूं.’
 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement