Advertisement

नडाल ने डोपिंग के आरोपों को नकारा

स्पेन के टेनिस स्टार राफेल नडाल ने रूस के हैकिंग समूह फैंसी बीयर्स द्वारा उन पर लगाए गए गैरकानूनी डोपिंग के आरोपों को सिरे से खारिज किया है. फैंसी बीयर्स ने हाल ही में विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) के डाटाबेस को हैक कर कुछ ऐसे खिलाड़ियों के नाम का खुलासा किया था जिनको चिकित्सीय परामर्श के बाद प्रतिबंधित दवा लेने का इजाजत दी गई थी.

राफेल नडाल, टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल, टेनिस खिलाड़ी
अमित रायकवार/IANS
  • नई दिल्ली,
  • 20 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 5:49 PM IST

स्पेन के टेनिस स्टार राफेल नडाल ने रूस के हैकिंग समूह फैंसी बीयर्स द्वारा उन पर लगाए गए गैरकानूनी डोपिंग के आरोपों को सिरे से खारिज किया है. फैंसी बीयर्स ने हाल ही में विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) के डाटाबेस को हैक कर कुछ ऐसे खिलाड़ियों के नाम का खुलासा किया था जिनको चिकित्सीय परामर्श के बाद प्रतिबंधित दवा लेने का इजाजत दी गई थी.

Advertisement

नडाल ने  आरोपों को सिरे से खारिज किया
जारागोजा में एक समारोह में नडाल ने माना की उन्होंने ऐसे पदार्थ लिए थे, लेकिन साथ ही कहा कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया. नडाल को हाल ही में चोटों के दौर से गुजरना पड़ा था. नडाल ने कहा, 'लीक हुए दस्तावेजों में दो बार, 2009 और 2011 में मेरा नाम है. मैं उस समय घुटने की चोट की दवाई ले रहा था जोकि वाडा से मंजूरी मिलने के बाद ही ली गईं थीं. अगर आपके पास किसी चीज के सेवन की मंजूरी हो, तो वह गैरकानूनी नहीं है'.

'चिकित्सीय परामर्श को सार्वजनिक किया जाना चाहिए'
नडाल ने माना की चिकित्सीय परामर्श को अगर गुप्त रखने की बजाए सार्वजनिक किया जाता तो स्थिति बेहतर होती. नडाल ने कहा, 'टेनिस में हमारे पास सर्वश्रेष्ठ डोपिंग रोधी नियंत्रण है और मुझे इसे चलाने वाली एजेंसी पर सौ फीसदी भरोसा है. साथ ही मुझे भरोसा है कि दूसरे खिलाड़ी भी पाक-साफ हैं'

Advertisement

हर जगह पारदर्शिता होनी चाहिेए
14 ग्रैंड स्लैम अपने नाम कर चुके नडाल ने कहा, 'जब परीक्षण हुए थे तब अगर परिणाम सार्वजनिक कर दिए जाते तो यह हर किसी के लिए फायदेमंद होता क्योंकि हर चीज पारदर्शी होती और यही हम सब चाहते हैं. खेल सिर्फ साफ होना ही नहीं दिखना भी चाहिए. इसी तरह से हम सारी अटकलों को खत्म कर सकते हैं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement