Advertisement

नरसिंह यादव बोले- प्रधानमंत्री से करूंगा अपील, मां ने की CBI जांच की मांग

चार साल के प्रतिबंध और ओलंपिक खेल गांव से बाहर किए जाने से शर्मसार हुए डोप विवाद में शामिल पहलवान नरसिंह यादव ने आज अपनी लड़ाई को प्रधानमंत्री कार्यालय तक ले जाने का मन बनाया है.

नरसिंह यादव नरसिंह यादव
सबा नाज़/IANS/BHASHA
  • नई दिल्ली,
  • 20 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 2:30 PM IST

चार साल के प्रतिबंध और ओलंपिक खेल गांव से बाहर किए जाने से शर्मसार हुए डोप विवाद में शामिल पहलवान नरसिंह यादव ने आज अपनी लड़ाई को प्रधानमंत्री कार्यालय तक ले जाने का मन बनाया है. रियो ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करने का नरसिंह का सपना उस समय टूट गया जब डोप टेस्ट में विफल होने के बाद उन्हें मिली नाडा की क्लीनचिट को वाडा ने खेल पंचाट में चुनौती दी और खेल पंचाट ने सुनवाई के बाद उन पर चार साल का प्रतिबंध लगा दिया.

Advertisement

फ्रीस्टाइल में 74 किग्रा वर्ग के पहलवान नरसिंह ने कहा, 'मेरा तो नाम बदनाम हुआ, इससे पूरे देश पर काला धब्बा लग गया. चाहे मुझे फांसी हो जाए, मैं इसकी छानबीन करवाऊंगा दिन-रात एक कर दूंगा. उन्होंने कहा, 'मैं प्रधानमंत्री से अपील करूंगा कि इसकी विस्तृत जांच कराई जाए. सच सामने आना चाहिए फिर चाहे इसके लिए हमें सीबीआई की जरूरत पड़े. अगर मैं दोषी हूं तो मुझे फांसी पर चढ़ा दो, मैं इसके लिए तैयार हूं. मेरा नार्को टेस्ट कराओ और इससे जुड़े लोगों का भी.'

नाडा ने किया था आरोपमुक्त
नरसिंह ने दावा किया था कि सोनीपत में खेलों से पूर्व ट्रेनिंग के दौरान अज्ञात लोगों ने उनके पेय पदार्थ या भोजन में प्रतिबंधित पदार्थ मिलाए थे. राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी ने इस दावे को स्वीकार किया था और उन्हें डोपिंग के आरोपों से मुक्त करते हुए खेलों में हिस्सा लेने की इजाजत दी थी.

Advertisement

नरसिंह की मां ने की सीबीआई जांच की मांग
पहलवान नरसिंह यादव पर चार साल का प्रतिबंध लगने के बाद अब उनकी मां और गांववालों ने पूरे मामले की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से कराने की मांग की है. उनकी मां का कहना है कि नरसिंह के खिलाफ बड़ी साजिश की गई है. इसलिए, इसकी जांच होनी चाहिए. नरसिंह की मां भुलना देवी ने कहा, 'हम भरोसा खो चुके हैं. हम उनके प्रशंसकों व चाहनेवालों को क्या जवाब देंगे. यह हमारे लिए एक बड़ा सदमा है. पूरा जीवन बर्बाद होने की कगार पर है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement