Advertisement

टेस्ट नहीं बचा पाए PAK के पुछल्ले, न्यूजीलैंड की 101 रनों से रोमांचक जीत

न्यूजीलैंड ने पहले क्रिकेट टेस्ट में पाकिस्तान को 101 रनों से हराकर इस सत्र में घरेलू टेस्ट मैचों में जीत की हैट्रिक लगाई और दो मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त भी बना ली.

New Zealand bowlers hand their side a memorable 101-run win (@ICC) New Zealand bowlers hand their side a memorable 101-run win (@ICC)
aajtak.in
  • माउंट माउंगानुई,
  • 30 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 2:06 PM IST
  • न्यूजीलैंड की टीम ने घरेलू टेस्ट मैचों में जीत की हैट्रिक लगाई
  • पाक के खिलाफ 2 मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाई
  • दूसरी पारी में 271 रनों पर आउट हुई पाकिस्तान की पूरी टीम

न्यूजीलैंड ने पहले क्रिकेट टेस्ट में पाकिस्तान को 101 रनों से हराकर इस सत्र में घरेलू टेस्ट मैचों में जीत की हैट्रिक लगाई और दो मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त भी बना ली. इस जीत से वह आईसीसी (ICC) टेस्ट टीम रैंकिंग में नंबर 1 के करीब पहुंच गई. यदि कीवी टीम यह टेस्ट सीरीज जीतती है, तो ऑस्ट्रेलिया को पछाड़कर टॉप पर अपनी जगह पक्की कर लेगी.

Advertisement

पाकिस्तान ने हालांकि उसे कड़ी चुनौती दी और इस सत्र में पहली बार न्यूजीलैंड का कोई टेस्ट पांचवें दिन तक खिंचा. पाकिस्तानी टीम को जीत के लिए 373 रनों का लक्ष्य मिला था और पूरी टीम दूसरी पारी में 271 रनों पर आउट हुई. इससे पहले पाकिस्तान को पहली पारी में 239 रनों पर आउट करके मेजबान ने 192 रनों की बढ़त ली थी.

बाएं हाथ के स्पिनर मिशेल सेंटनर ने 11वें नंबर के बल्लेबाज नसीम शाह को पवेलियन भेजा. इससे पहले नसीम और शाहीन आफरीदी ने कीवी गेंदबाजों को 8 ओवरों तक छकाया.

आखिरी दिन सुबह ट्रेंट बोल्ट ने अजहर अली (38) को दिन की तीसरी ही गेंद पर आउट कर दिया. इसके बाद हालांकि फवाद आलम और मोहम्मद रिजवान ने न्यूजीलैंड की जीत की उम्मीदों पर लगभग पानी ही फेर दिया था. दोनों ने शतकीय साझेदारी करके कीवी गेंदबाजों पर दबाव बना दिया.

Advertisement

बल्लेबाजी के लिए कठिन पिच पर दोनों ने आखिरी दिन सुबह दो सत्र निकाले और ड्रॉ की उम्मीदें जगा दी थी. दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 165 रन जोड़े और पांच घंटे तक क्रीज पर डटे रहे.

देखें: आजतक LIVE TV 

फवाद ने 269 गेंद में 14 चौकों की मदद से 102 रन बनाए. वहीं पहली पारी में 71 रन बनाकर पाकिस्तान को फॉलोआन से बचाने वाले रिजवान ने 191 गेंदों में 60 रनों की पारी खेली.

काइल जैमिसन ने रिजवान को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा. फवाद को नील वैग्नर ने विकेटकीपर बीजे वाटलिंग के हाथों लपकवाया. इसके बाद पुछल्ले बल्लेबाजों से चमत्कार की उम्मीद करना बेमानी था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement