Advertisement

न्यूजीलैंड के बेन लिस्टर बने पहले कोविड-19 सब्स्टीट्यूट खिलाड़ी

ऑकलैंड के तेज गेंदबाज बेन लिस्टर मंगलवार को कोविड-19 के कारण पहले सब्स्टीट्यूट खिलाड़ी बन गए. प्लंकेट शील्ड प्रथम श्रेणी क्रिकेट चैम्पियनशिप के ऑकलैड में चल रहे मुकाबले में उन्होंने टीम के अपने साथी मार्क चैपमैन की जगह ली.

Auckland seamer Ben Lister (Getty) Auckland seamer Ben Lister (Getty)
aajtak.in
  • ऑकलैंड,
  • 20 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 12:41 PM IST
  • ऑकलैंड के तेज गेंदबाज हैं बेन लिस्टर
  • उन्होंने टीम के साथी मार्क चैपमैन की जगह ली
  • लिस्टर 18 प्रथम श्रेणी मैच खेल चुके हैं

ऑकलैंड के तेज गेंदबाज बेन लिस्टर मंगलवार को कोविड-19 के कारण पहले सब्स्टीट्यूट खिलाड़ी बन गए. प्लंकेट शील्ड प्रथम श्रेणी क्रिकेट चैम्पियनशिप के ऑकलैड में चल रहे मुकाबले में उन्होंने टीम के अपने साथी मार्क चैपमैन की जगह ली.

छह वनडे और 24 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में न्यूजीलैंड का प्रतिनिधित्व कर चुके 26 साल के चैपमैन ने कथित तौर पर सोमवार को बीमार महसूस किया, जिसके बाद उनका कोविड-19 परीक्षण किया गया.

Advertisement

चैपमैन के परीक्षण के नतीजे आने तक 18 प्रथम श्रेणी मैच खेलने वाले लिस्टर को उनका विकल्प घोषित किया गया है.

ऑकलैंड क्रिकेट ने ट्वीट किया, ‘ओली प्रिंगल ने प्रथम श्रेणी पदार्पण किया. बेन लिस्टर कोविड-19 विकल्प के रूप में शुरुआत करेंगे क्योंकि कल बीमार होने के बाद चैपमैन के परीक्षण के नतीजों का इंतजार है.’

देखें: आजतक LIVE TV 

ईडन पार्क पर मैच देख रहे न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने कहा कि उन्हें खुशी है कि सही चीज करने के लिए चैपमैन को सजा नहीं दी गई.

ईएसपीएनक्रिकइंफो ने स्टीड के हवाले से कहा, ‘आज सुबह यहां आने तक मुझे नहीं पता था कि मार्क चैपमैन बीमार महसूस कर रहे हैं और उनका कोविड परीक्षण कराना पड़ा. लेकिन मेरे नजरिए से यह शानदार है कि इस मुश्किल समय में सही चीज करने के लिए उन्हें सजा नहीं दी गई.'
 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement