Advertisement

स्टार फुटबॉलर नेमार ने तोड़ी चुप्पी, कहा PSG में रहकर खुश हूं

रियल मैड्रिड में स्थानांतरण की अफवाहों पर आखिरकार ब्राजील के दिग्गज खिलाड़ी नेमार ने अपनी चुप्पी तोड़ दी है. वेबसाइट 'गोल डॉट कॉम' की रिपोर्ट के अनुसार, नेमार ने कहा कि वह पेरिस सेंट जर्मेन में रहकर खुश हैं.

नेमार नेमार
अमित रायकवार/BHASHA
  • नई दिल्ली,
  • 16 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 12:45 PM IST

रियल मैड्रिड में स्थानांतरण की अफवाहों पर आखिरकार ब्राजील के दिग्गज खिलाड़ी नेमार ने अपनी चुप्पी तोड़ दी है. वेबसाइट 'गोल डॉट कॉम' की रिपोर्ट के अनुसार, नेमार ने कहा कि वह पेरिस सेंट जर्मेन में रहकर खुश हैं. नेमार ने कहा कि वह फ्रांस के क्लब पीएसजी में रहकर खुश हैं और इसके साथ उन्होंने रियल में स्थानांतरण की सभी अफवाहों का खंडन किया है.

Advertisement

'मेरा पीएसजी के साथ करार है'

नेमार ने कहा, 'मेरा पीएसजी के साथ करार है. मैं अपनी टीम के साथी खिलाड़ियों से खुश हूं और यहां केवल अपने लक्ष्यों के बारे में सोचता हूं.' इस मामले पर पीएसजी के नासीर अल-खेलेफी ने कहा कि नेमार उनके क्लब से कहीं नहीं जा रहे हैं और इस ग्रीष्मकालीन सत्र में वह क्लब में ही रहेंगे.

पहले चरण में रियल की जीत

उल्लेखनीय है कि चैंपियंस लीग के नॉक-आउट दौर के पहले चरण के मैच में बुधवार रात को रियल ने पीएसजी को 3-1 से मात दी थी. पिछले साल ही नेमार ने बार्सिलोना से निकलकर पीएसजी क्लब में कदम रखा था. उन्हें 22.2 करोड़ पाउंड की रिकॉर्ड राशि में पीएसजी ने अपने साथ शामिल किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement