Advertisement

फुटबॉल की दुनिया की सबसे महंगी डील, नेमार हर हफ्ते कमाएंगे इतने रुपये

इस भारी-भरकम डील के बाद अब पेरिस सेंट-जर्मेन उन्हें सैलरी के तौर पर सालाना 4 करोड़ 50 लाख यूरो यानी करीब 3 अरब 40 करोड़ रुपये देगा.

नेमार नेमार
विश्व मोहन मिश्र
  • पेरिस,
  • 04 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 7:05 PM IST

ब्राजील के स्टार फुटबॉलर नेमार जूनियर ने फ्रांसीसी क्लब पेरिस सेंट जर्मेन के साथ पांच साल का करार किया है. एक रिपोर्ट के अनुसार, बार्सिलोना से अलग हुए नेमार ने 200 मिलियन पाउंड (करीब 16.8 अरब रुपये) में जर्मेन क्लब के साथ करार किया. इसके साथ ही यह वर्ल्ड रिकॉर्ड डील हुई.

इसे कहते हैं ट्रांसफर फीस

दरअसल, ट्रांसफर फीस एक क्लब दूसरे क्लब को किसी खिलाड़ी को खरीदने के लिए चुकाता है. इसी के आधार पर प्लेयर की सैलरी निर्धारित की जाती है.

Advertisement

हर हफ्ते 6 करोड़ 54 लाख रु.

इस भारी-भरकम डील के बाद अब पेरिस सेंट-जर्मेन उन्हें सैलरी के तौर पर सालाना 4 करोड़ 50 लाख यूरो यानी करीब 3 अरब 40 करोड़ रुपये देगा. हर हफ्ते की बात करें, तो उनकी कमाई 8 लाख 65 हजार यूरो यानी करीब 6 करोड़ 54 लाख रुपये होगी.

वर्ल्ड रिकॉर्ड डील: टाइम लाइन

 2013: टोटेनहेम स्पर क्लब की ओर से खेलने वाले वेल्स के फुटबॉलर गेरेथ बेल को 100 मिलियन यूरो (करीब 7.5 अरब रुपये) में स्पेनिश क्लब रियल मैड्रिड ने खरीदा था.

 2016 : मैनेचेस्टर यूनाइटेड ने फ्रेंच फुटबॉलर पॉल पोग्बा को इटली के क्लब जुवेंटस से 105 मिलियन यूरो (करीब 8 अरब रुपये) में खरीदकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया.

 2017: अब बार्सिलोना से खेलने वाले ब्राजील के नेमार जूनियर को फ्रेंच फुटबॉल क्लब पेरिस सेंट-जर्मेन (पीएसजी) ने 200 मिलियन पाउंड (करीब 16.8 अरब रुपये) में खरीद लिया है. इसके साथ ही विश्व रिकॉर्ड डील हो गई.

Advertisement

बार्सिलोना की ओर से दागे 68 गोल

25 साल के ब्राजीली फॉरवर्ड ने बार्सिलोना (2013-17) की ओर से 68 गोल दागे हैं. जबकि सेंटोस (2009-13) की ओर से 54 गोल करने में सफल रहे. जबकि ब्राजील की ओर से अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में 52 गोल किए. 2014 के फीफा वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल में चोटिल होकर बाहर हो गए थे. उनकी गैरमौजूदगी में ब्राजील की टीम जर्मनी के खिलाफ सेमीफाइनल में बुरी तरह (1-7) से हार गई.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement