Advertisement

अटकलें खत्म, बार्सीलोना के साथ कॉन्ट्रैक्ट बढ़ाने को राजी हुए नेमार

स्पेन की चैंपियन फुटबॉल टीम बार्सीलोना के साथ नेमार के कॉन्ट्रैक्ट विवाद पर अटकलें खत्म हो गई हैं क्योंकि ब्राजील के इस स्ट्राइकर ने इस स्पैनिश टीम के साथ अपना कॉन्ट्रैक्ट बढ़ाने का फैसला किया है. नेमार के एजेंटों ने यह जानकारी दी.

नेमार नेमार
अभिजीत श्रीवास्तव
  • नई दिल्ली,
  • 01 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 8:11 AM IST

स्पेन की चैंपियन फुटबॉल टीम बार्सीलोना के साथ नेमार के कॉन्ट्रैक्ट विवाद पर अटकलें खत्म हो गई हैं क्योंकि ब्राजील के इस स्ट्राइकर ने इस स्पैनिश टीम के साथ अपना कॉन्ट्रैक्ट बढ़ाने का फैसला किया है. नेमार के एजेंटों ने यह जानकारी दी.

24 साल के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी नेमार वर्ल्ड फुटबॉल के सबसे प्रतिभावान खिलाड़ियों में शामिल हैं और बार्सीलोना में लियोनेल मेसी और लुई सुआरेज के साथ मिलकर बेहतरीन स्ट्राइक तिकड़ी बनाते हैं.

Advertisement

नेमार का प्रतिनिधत्व करने वाली एजेंसी एनएन कंसल्टोरिया ने कहा, ‘खिलाड़ी ने अपने परिवार के साथ मिलकर एफसी बार्सीलोना के साथ ही रहने का फैसला किया है और अपने अनुबंध को पांच और साल के लिए बढ़ाएगा.’ उन्होंने कहा, ‘अनुबंध को इस हफ्ते अंतिम रूप दे दिया जाएगा. इस फैसले के साथ इस स्टार के भविष्य को लेकर अटकलों पर विराम लग गया है.’

नेमार ने ट्विटर पर लिखा, ‘मुझे खुशी है कि मैं यह सपना देखता रहूंगा. बार्सा जिंदाबाद और कैटालोनिया जिंदाबाद.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement